logo-image

रईस के प्रमोशन के दौरान शख्स की मौत पर कोर्ट ने शाहरुख खान को भेजा समन

पुलिस का कहना है कि शाहरुख खान और एक्सेल एंटरटेनमेंट को समन जारी किया गया है। उन्हें अपने बयान दर्ज कराने के लिए 7 दिनों का समय दिया है।

Updated on: 29 Mar 2017, 12:10 AM

नई दिल्ली:

आपको याद होगा कि शाहरुख खान ने अपनी फिल्म रईस को प्रमोट करने के लिए कई तरीके अपनाएं थे। शाहरुख ने प्रमोशन के लिए ट्रेन में भी सफर किया था। इस दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर शाहरुख को देखने के लिए मची भगदड़ में एक शख्स की मौत हो गई थी। अब इस मामले में शाहरुख के खिलाफ कोर्ट ने समन जारी किया है।

कोर्ट ने शाहरुख खान और उनकी फिल्म के सह निर्माता एक्सेल एंटरटेनमेंट में अपने बयान दर्ज कराने का आदेश दिया है। बता दें कि युवा कांग्रेस के एक कार्यकर्ता ने 17 फरवरी को स्थानीय अदालत में आवेदन दिया था और पुलिस को शाहरुख के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: सलमान खान बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आशा पारेख की बायोग्राफी 'द हिट गर्ल' लॉन्च करेंगे

पुलिस का कहना है कि शाहरुख खान और एक्सेल एंटरटेनमेंट को समन जारी किया गया है। उन्हें अपने बयान दर्ज कराने के लिए 7 दिनों का समय दिया है।

ये भी पढ़ें: BCCI ने टीम इंडिया को किया मालामाल, हर खिलाड़ी को 50 लाख और हेड कोच को 25 लाख