logo-image

पाली हिल्स बंगला विवाद: दिलीप कुमार को देने होंगे 20 करोड़ रुपये

दिलीप कुमार को 4 हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में ये पैसे जमा कराने होंगे। इसके बाद प्राजिता डेवलपर्स बंगले से एक हफ्ते में अपने सुरक्षा गार्ड हटा लेगा और दिलीप कुमार का इस पर पूरी तरह से कब्जा हो जाएगा।

Updated on: 30 Aug 2017, 11:56 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड के 'ट्रेजेडी किंग' दिलीप कुमार एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। लेकिन इस बार वह अपनी बीमारी को लेकर नहीं, बल्कि मुंबई के पाली हिल्स बंगले को लेकर खबरों में ​हैं। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें रियल एस्टेट फर्म प्राजिता डेवलपर्स को 20 करोड़ रुपये देने को कहा है।

खबरों की माने तो दिलीप कुमार को 4 हफ्ते में सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री में ये पैसे जमा कराने होंगे। इसके बाद प्राजिता डेवलपर्स बंगले से एक हफ्ते में अपने सुरक्षा गार्ड हटा लेगा और दिलीप कुमार का इस पर पूरी तरह से कब्जा हो जाएगा।

बता दें यह मामला साल 2006 का है, यह दिलीप कुमार और रियल एस्टेट फर्म के बीच हुए करार से जुड़ा है। फर्म को 2412 वर्ग गज में फैले कंपाउंड में बिल्डिंग बनानी थी, लेकिन दिलीप कुमार का कहना है कि फर्म ने कुछ काम नहीं किया है।

और पढ़ें: बिहार बाढ़: आमिर खान ने राहत के लिए 25 लाख रुपये दिए

आदेश के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज पी वेंकटरामा रेड्डी मामले में मध्यस्थ की भूमिका निभाएंगे।