logo-image

'पद्मावती' के सेट पर भंसाली से बदसलूकी पर भड़का बॉलीवुड, शिवसेना ने कहा,'इतिहास से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे'

फ़िल्म पद्मावती की सुटिंग के दैरान सेट पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने और संजल लीला भंसाली के साथ मारपीट करने के बाद इस घटना पर बॉलिवुड की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।फ़िल्म निर्देशक हो या कलाकार सभी ने इसकी आलोचना की है।

Updated on: 28 Jan 2017, 01:31 PM

highlights

  • संजल लीला भंसाली के साथ मारपीट करने के बाद इस घटना पर बॉलीवुड की कड़ी प्रतिक्रिया आई है।
  • अनुराग कश्यप ने लिखा,'करणी सेना पर शर्म आती है, तुम्हारी वजह से मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है। बिना रीढ़ वाले डरपोक लोग।'

 

नई दिल्ली:

राजस्थान के जयपुर में फ़िल्म पद्मावती की शूटिंग के दैरान सेट पर करणी सेना के कार्यकर्ताओं द्वारा तोड़फोड़ करने और संजल लीला भंसाली के साथ मारपीट करने पर विवाद गरमा गया है। शिवसेना ने भी फिल्म पद्मावती विवाद में अपना बयान दिया है। फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली पर हमले के बाद शिवसेना ने कहा कि हिंदू राजा-रानियों का चरित्र हनन बर्दाश्त नहीं करेंगे।

राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेंद्र सिंह कल्वी ने पूरे मुद्दे पर अपने तेवर तेज करते हुए कहा है कि हमारी नाक के नीचे राजपूतों की धरती पर हमारे पूर्वजों के इतिहास के साथ छेड़छाड़ की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो चीजें इतिहास में हैं ही नहीं वो फिल्म में नहीं दिखाई जानी चाहिए. उन्होंने सीधे-सीधे चुनौती देते हुए कहा कि क्या भंसाली की हैसियत में जर्मनी में जाकर हिटलर के खिलाफ फिल्म बनाने की।

वहीं दूसरी तरफ इस घटना पर बॉलीवुड की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। फ़िल्म निर्देशक हो या कलाकार सभी ने इसकी आलोचना की है। अनुराग कश्यप ने लिखा,'करणी सेना पर शर्म आती है, तुम्हारी वजह से मुझे राजपूत होने पर शर्म आ रही है। बिना रीढ़ वाले डरपोक लोग।'

 

इसके बाद एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा,' हिंदू चरमपंथ अब ट्विटर की दुनिया से निकलकर असल दुनिया में आ गया है। हिंदू चरमपंथ अब मिथक नहीं रहा।'

अभिनेता ऋतिक रोशन ने ट्वीट किया, 'भंसाली सर, मैं आपके साथ खड़ा हूं. ये सब कितना ग़ुस्सा दिलाने वाला है।'

Mr. Bhansali , Sir. I stand with you. This is so infuriating!!!!

— Hrithik Roshan (@iHrithik) January 27, 2017 />

एक और ट्वीट में रोशन ने लिखा, 'क्या कोई भी किसी के कार्यस्थल में घुस सकता है और उन्हें पीट सकता है क्योंकि उन्होंने तय कर लिया है कि उन्हें उनका काम पसंद नहीं है. मुझे बहुत ग़ुस्सा आ रहा है।'

और पढ़ें:जयपुर में फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को जड़ा थप्पड़, 'पद्मावती' की शूटिंग भी रोकी, करणी सेना पर तोड़फोड़ करने का आरोप

करण जौहर ने भी एक के बाद एक कई ट्वीट कर अपना गुस्सा जाहिर किया। उन्होंने लिखा, 'संजय लीला भंसाली के साथ जो हुआ उससे दुखी हूं। अपने लोगों और साथियों के साथ एक इंडस्ट्री के रूप में एकजुट होकर खड़े होने का वक़्त आ गया है। मैं उनके साथ खड़ा हूं।'

एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'जो संजय लीला भंसाली के साथ हुआ उसे भूल नहीं पा रहा हूं. बहुत ग़ुस्सा आ रहा है और बेबस महसूस कर रहा हूं. ये हमारा भविष्य नहीं हो सकता।'

फ़रहान अख़्तर लिखा, 'फ़िल्म इंडस्ट्री के साथियों, अगर हम डराने धमकाने की बार-बार हो रही इन घटनाओं के ख़िलाफ अब एक नहीं हुए तो हालात बदतर होते जाएंगे।'

फ़िल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा इस घटना से बहुत आहत हुए और ट्वीट किया, 'भंसाली एक कलाकार हैं और कोई भी देश जो अपने कलाकारों की सड़कछाप गुंडों से रक्षा नहीं कर सकता वो देश माने जाने के लायक ही नहीं है।'