logo-image

'पद्मावत' के विरोध में बाइक सवारों ने थिएटर पर फेंका पेट्रोल बम, CCTV में कैद हुई घटना

शुक्रवार को कर्नाटक के बेलागावी में 'पद्मावत' के विरोध में कुछ अज्ञात युवकों ने एक सिनेमा हॉल के बाहर पेट्रोल बम फेंका।

Updated on: 27 Jan 2018, 04:41 PM

नई दिल्ली:

रिलीज के दिनों से विवादों की सुर्ख़ियों में छाई संजय लीला की पद्मावत आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हुई

फिल्म के विरोध में करणी सेना ने सिनेमाघरों के बाहर तोड़-फोड़ की और प्रदर्शन किया शुक्रवार को कर्नाटक के बेलागावी में कुछ अज्ञात युवकों ने एक सिनेमा हॉल के बाहर पेट्रोल बम फेंका

इस घटना की जानकारी पुलिस ने दी यह पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई पुलिस के मुताबिक कुछ बदमाशों ने पेट्रोल से भरी बोतल प्रकाश थियेटर के बाहर फेंकी घटना में किसी को चोट नहीं आई। 

बोतल में विस्फोट होने के कारण वहां मौजूद लोग काफी डर गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

'पद्मावत' में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म का पहले से ही विरोध हो रहा है। कई शहरों में मूवी की रिलीज रोकने की मांग हो रही है।

गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' पहले 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन विवाद बढ़ता देख इसकी रिलीज टाल दी गई। आरोप है कि इस फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ की गई है।

और पढ़ें: पद्मावत विवाद: करणी सेना की धमकी के बाद जेएलएफ में हिस्सा नहीं लेंगे प्रसून जोशी