logo-image

नवाजुद्दीन बायोपिक कॉन्ट्रोवर्सी: महिला आयोग में शिकायत दर्ज

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस निहारिका सिंह और सुनीता राजवर के कड़े एतराज के बाद दिल्ली के एक अधिवक्ता गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवायी है।

Updated on: 31 Oct 2017, 01:55 PM

नई दिल्ली:

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बायोग्राफी 'एन ऑर्डिनरी लाइफ' के रिलीज होने के महज 5 दिन बाद ही उसे वापस ले लिया है। बायोग्राफी के कुछ अंशों में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने 'रिलेशनशिप्स' के बारे में खुलकर लिखा है, जिसके बाद से वह विवादों में आ गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस निहारिका सिंह और सुनीता राजवर के कड़े एतराज के बाद दिल्ली के एक अधिवक्ता गौतम गुलाटी ने राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज करवायी है।

अभिनेता पर एक्ट्रेस निहारिका ने आरोप लगाया है। नवाज ने निहारिका के साथ 'मिस लवली' फिल्म में काम किया था और बायोपिक में दावा किया गया था कि उस दौरान नवाज अपनी को-एक्टर के साथ सालभर रिलेशनशिप में रहे थे।

इस पर निहारिका निहारिका ने सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि वो उनके साथ बहुत कम समय के लिए रिलेशनशिप में थीं, जिसे नवाज ने काफी बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया है। खबरों की मानें तो निहारिका कहना था कि नवाज अपनी किताब की बिक्री के लिए ये सब कर रहे हैं।

और पढ़ें: PHOTOS: नवाजुद्दीन के साथ जानें इन बॉलीवुड स्टार्स की बायोग्राफी कॉन्ट्रोवर्सी

इस बायोपिक को नवाजुद्दीन ने पत्रकार ऋतुपर्णो चटर्जी के साथ मिलकर लिखा है। इसमें सिद्दीकी के उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना से लेकर मुंबई में अपने अभिनय की छाप छोड़ने करने की कहानी है।