logo-image

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत की तारीफ

आजादी के जश्न के मौके पर मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने देश के वीर जवानों को 'मेरा देश ही मेरा धरम है' गाना समर्पित किया। मोदी ने सलीम-सुलेमान की प्रशंसा है।

Updated on: 16 Aug 2017, 08:43 AM

नई दिल्ली:

आजादी के जश्न के मौके पर मशहूर संगीतकार जोड़ी सलीम-सुलेमान ने  देश के वीर जवानों को 'मेरा देश ही मेरा धरम है' गाना समर्पित किया। गाने में सलीम और सुलेमान के साथ सीमा पर लड़ते हुए बहादुर जवानों के भी फुटेज नजर आये। प्रधानमंत्री दी हुई सलाह पर अमल कर दोनों गीतकार ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गाना कंपोज किया। वीर जवानों को समर्पित इस गाने को उनके फैंस के साथ देश के प्रधानमंत्री ने भी पंसद किया मोदी ने सलीम-सुलेमान की प्रशंसा है

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्यारा गायन, सलीम मर्चेंट भाई और सुलेमान भाई, आप 'मेरा देश ही धरम' वीडियो के माध्यम से एक बहुत मजबूत संदेश व्यक्त करते हैं।'

VIDEO: जश्न-ए-आजादी पर सलीम-सुलेमान ने बहादुर जवानों को किया ये गाना समर्पित

सोमवार को जब यह गीत यूट्यूब पर आया, तो सलीम ने ट्वीट किया था, 'मैं एक भारतीय हूं, मेरा देश ही धरम'।

नरेंद्र मोदी जी का शुक्रिया इस गीत के सूत्रपात के लिए।' इस गाने के बेहतरीन बोल संदीप श्रीवास्तव ने लिखे हैं।

VIDEO: हिना खान ने गाया वंदे मातरम कहा- किसी को ऐतराज करने का कोई हक नहीं