logo-image

'बाहुबली 2' की जबरदस्त सफलता पर बोले करण जौहर, सोमवार पहले दिन की तरह था

प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई

Updated on: 03 May 2017, 11:50 PM

मुंबई:

'बाहुबली 2: द कॉनक्लूजन' के हिंदी संस्करण के प्रस्तुतकर्ता फिल्मकार करण जौहर फिल्म की सफलता के बाद बेहद खुश हैं। उनका कहना है कि फिल्म ने हफ्ता खत्म होने के बाद भी सोमवार को 40.25 करोड़ की कमाई की है। यह एक क्रांति है।

करण ने ट्विटर पर कहा, 'जब सोमवार पहले दिन जैसा लगे तो सिनेमा में इससे बड़ा जश्न नहीं हो सकता। यह सिनेमा क्रांति है। सोमवार (हिंदी) को 40.25 करोड़ रुपये.. 'बाहुबली-2'।'

ये भी पढ़ें: 'बाहुबली 2' की जबरदस्त सफलता पर प्रभास का रिएक्शन

व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक, एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म 28 अप्रैल, 2017 को रिलीज हुई। दुनिया भर में अपने शुरुआती सप्ताहांत में फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये की कमाई की।

प्रभास, अनुष्का शेट्टी, राणा दग्गुबाती और तमन्ना द्वारा अभिनीत फिल्म हिंदी, तेलुगू और मलयालम में पूरे भारत में 6500 स्क्रीनों पर जारी हुई और दुनिया भर में 9000 प्लस स्क्रीन पर रिलीज की गई।

ये भी पढ़ें: 'बाहु से बैली तक...' अमूल ने 'बाहुबली 2' की अपार सफलता पर फिल्म को ऐसे किया सैल्यूट

(IPL 10 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)