logo-image

कंगना रनौत अपने निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजू' में निभाएंगी 80 साल की बुजुर्ग का किरदार

अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तेजू' में कंगना 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

Updated on: 20 May 2017, 08:36 PM

नई दिल्ली:

अलग अलग किरदारों में नजर आने वाली बॉलीवुड क्वीन कंगना रनौत जल्दी ही एक्टिंग के बाद निर्देशन में हाथ आजमाने वाली है।

अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'तेजू' में कंगना 80 वर्ष की बुजुर्ग महिला का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी। 

इसी साल दिसंबर में फिल्म पर काम शुरू होने की उम्मीद है और इसे 2018 में रिलीज किया जाएगा। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने फिल्म की रिलीज की जानकारी दी।

सितंबर में रिलीज होने जा रही कंगना रनौत की फिल्म सिमरन का टीजर वीडियो रिलीज हो गया है। टीजर में कंगना के एक जिन्दा दिल लड़की के किरदार में नजर आ रही है।

वही 'सिमरन' के लेखक अपूर्व असरानी ने एक्ट्रेस पर स्क्रिप्ट का क्रेडिट लेने का आरोप लगाया है।

इसके अलावा कंगना रनौत अपनी अगली फिल्म मनिकर्णिका में नजर आएंगी। इस फिल्म में वह रानी लक्ष्मी बाई का दमदार किरदार निभाते हुए नजर आएंगी।

और पढ़ें: लाइव शो के कारण मुश्किल में फंसे सुनील ग्रोवर, धोखाधड़ी का लगा आरोप

मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी का किया लॉन्च

कंगना रनौत ने अपनी आगामी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' का पोस्टर लॉन्च किया था । एक्ट्रेस के साथ गीतकार प्रसून जोशी और शंकर एहसान लॉय भी मौजूद थे। उन्होंने दशाश्वमेध घाट पर 20 फीट ऊंचा पोस्टर लॉन्च किया था। इसके बाद सभी गंगा आरती में भी शामिल हुए थे। इस फिल्म में कंगना रानी लक्ष्मीबाई का किरदार निभा रही हैं।

'मणिकर्णिका' के बाद निर्देशन करेंगी कंगना 

कंगना 'मणिकर्णिका के बाद वे अपनी फिल्म का निर्देशन करेंगी। फिल्म की शैली के बारे में 'रंगून' फिल्म की अभिनेत्री ने कहा कि यह कॉमेडी फिल्म होगी। कंगना फिल्म 'सिमरन' के साथ बतौर लेखिका भी शुरुआत करने जा रही हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें