logo-image

सुष्मिता सेन को मद्रास हाईकोर्ट ने अदालत में पेश होने का दिया निर्देश, ये है पूरा मामला

जस्टिर आर सुरेश ने कहा कि कोर्ट में पेश होने के दौरान एक्ट्रेस को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए।

Updated on: 17 Aug 2017, 11:36 AM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को मद्रास हाईकोर्ट ने अदालत में पेश होने का निर्देश दिया है। सुष्मिता को 18 सितंबर को निचली अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है।

क्या है मामला?

दरअसल पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को विदेश से एक लग्जरी कार मंगाने के मामले में विदेशी व्यापार नीति नियमों के कथित उल्लंघन पर अदालत में पेश होने का आदेश दिया गया है।

ये भी पढ़ें: अब 'द कपिल शर्मा शो' में गूंजेगी अर्चना पूरन सिंह की हंसी, नवजोत सिंह सिद्धू नहीं ठोकेंगे ताली

आर्थिक अपराध अदालत की तरफ से सुष्मिता के खिलाफ गवाह वॉरंट जारी किया गया था। इसे चुनौती देने की उनकी याचिका पर हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया है। जस्टिश आर सुरेश ने अदालत को मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही इसी दिन सुष्मिता से जिरह पूरी करने को कहा है।

सुष्मिता को मिलेगी सुरक्षा

जस्टिर आर सुरेश ने कहा कि कोर्ट में पेश होने के दौरान एक्ट्रेस को पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए। बता दें कि सुष्मिता ने साल 1994 में मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था। उन्होंने बॉलीवुड में काम करने के साथ दो बच्चियों को भी गोद लिया है।

ये भी पढ़ें: 'जिया और जिया' का ट्रेलर रिलीज, दिखी कल्कि और ऋचा चड्ढा की दोस्ती