logo-image

प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस पर भड़की कांग्रेस, असम टूरिज्म के लिए कराया था फोटोशूट

पिछले साल विदेश में प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उस वक्त भी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था।

Updated on: 21 Feb 2018, 10:51 AM

मुंबई:

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर ड्रेस को लेकर विवादों में फंस गई हैं। उनके एक कैलेंडर शूट को लेकर बवाल शुरू हो गया है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल प्रियंका चोपड़ा असम टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर हैं। हाल ही में उन्होंने असम टूरिज्म के लिए कैलेंडर शूट कराया, लेकिन उनकी तस्वीर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आपत्ति जताई है।

क्या कहना है कांग्रेसियों का?

कांग्रेसियों का कहना है कि कैलेंडर शूट में प्रियंका ने रिविलिंग ड्रेस पहनी है। उन्होंने असम की सभ्यता को गलत तरीके से फेस किया है। प्रियंका को शूट के लिए असम की पारंपरिक ड्रेस पहननी चाहिए थी। कांग्रेसियों ने प्रियंका को असम टूरिज्म की ब्रांड एंबेसडर से बर्खास्त करने की मांग की है।

असम मंत्री ने किया बचाव

इस मामले को लेकर असम टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष जयंत मल्लाह बरुआ ने कहा है कि कैलेंडर शूट में ऐसा कुछ नहीं है, जिस पर आपत्ति जताई जाए। असम का इंटरनेशनल लेवल पर प्रचार करने के लिए कैलेंडर शूट कराया गया है, क्योंकि प्रियंका हॉलीवुड में भी काफी मशहूर हैं।

ये भी पढ़ें: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़-शोएब इब्राहिम की हल्दी सेरेमनी

फेसबुक फोटो
फेसबुक फोटो

गौरतलब है कि पिछले साल विदेश में प्रियंका ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उस वक्त भी ड्रेस को लेकर उन्हें ट्रोल किया गया था।