logo-image

मुश्किल में फंसे अर्जुन रामपाल, 1 करोड़ का लोन नहीं चुकाने पर दर्ज हुआ केस

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक करोड़ रुपये लोन का पैसा न लौटाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज किया गया है. खबरों की मानें तो उन्होंने यह लोन साल 2018 में वायटी एटंरटेनमेंट कंपनी (YT Entertainment) से लिया था.

Updated on: 14 Feb 2019, 02:04 PM

मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल (Arjun Rampal) मुश्किल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ एक करोड़ रुपये लोन का पैसा न लौटाने पर बॉम्बे हाईकोर्ट में केस दर्ज किया गया है. खबरों की मानें तो उन्होंने यह लोन साल 2018 में वायटी एटंरटेनमेंट कंपनी (YT Entertainment) से लिया था.

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, अर्जुन ने पिछले साल YT एंटरटेनमेंट लिमिटेड कंपनी से 12 फीसदी ब्याज के हिसाब से एक करोड़ रुपये लोन लिया था. इस लोन को 90 दिन में लौटाना था, लेकिन वह वापस नहीं कर सके. उन्होंने जो चेक दिया था, वो बाउंस हो गया. इसके बाद कंपनी ने अर्जुन के खिलाफ दिसंबर में क्रिमिनल केस भी दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें: Video: इन गानों से याद करें खूबसूरत मधुबाला का 'गुजरा हुआ जमाना...'

क्या कहना है एक्टर का?

इस पर अर्जुन का कहना है कि 'मामले को पहले ही साफ कर लिया गया है और ट्रांजेक्शन (रुपये) भी किया जा चुका है.'

कोर्ट में केस दर्ज कराने वाले वकील ऑरुप दासगुप्ता का कहना है कि अर्जुन ने 90 दिनों में 12 फीसदी ब्याज के साथ पैसा लौटाने का वादा पूरा नहीं किया, इसलिए उनके खिलाफ केस दर्ज कराया है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अर्जुन ने सिर्फ 7.5 लाख रुपये लौटाए हैं. इसके अलावा उन्होंने एक भी रुपये नहीं दिए. ऑरुप दासगुप्ता कहना है कि एक्टर को एक करोड़ 50 लाख रुपये चुकाने थे.