logo-image

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाई 100 करोड़ के पार

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर अक्षय कुमार अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं।

Updated on: 20 Aug 2017, 05:46 PM

नई दिल्ली:

'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' में अपने दमदार अभिनय से एक बार फिर अक्षय कुमार अपने चाहने वालों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं स्वच्छता अभियान पर आधारित इस फिल्म ने 8 दिनों के अंदर 100 करोड़ से ज्यादा की शानदार कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है

फिल्म निर्माताओं ने इन सफल आंकड़ों की जानकारी ट्वीट कर दी। श्री नारायण सिंह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शौचालय के महत्व पर जोर दिया गया है। फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 'फिल्म ने आठ दिनों में 100 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।'

फिल्म ने शुक्रवार तक कुल 100.5 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसमें भूमि पेडनेकर एक नवविवाहिता की भूमिका में हैं, जो अपने पति से घर के अंदर शौचालय बनवाने की मांग करती है।

भूमि ने लिखा, 'आज खास दिन है और मैं दर्शकों को धन्यवाद देना चाहती हूं कि वे हमारे साथ हंसे और रोए, उन्होंने हम पर विश्वास किया और प्यार दिया। श्री सर को धन्यवाद कि उन्होंने मुझे आपकी जया के रूप में चुना और फिल्म बनाई।'

तरण आदर्श के मुताबिक, 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' आठ दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली अक्षय कुमार की आठवीं फिल्म है। यह सलमान खान की फिल्मों के बाद दूसरी बड़ी फिल्म है, क्योंकि इससे पहले सलमान की 11 फिल्में आठ दिन में 100 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं।'

इस फिल्म में अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर और अनुपम खेर जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर, अनुपम खेर और प्यार का पंचनामा के दिव्येंदु का अभिनय काफी शानदार है।

और पढ़ें: लैक्मे फैशन वीक: सुहाना खान की खूबसूरती देख थम गई निगाहें, 'good friend' अहान पांडे के साथ आईं नजर

(इनपुट: आईएएनएस)