logo-image

सर्जिकल स्ट्राइक के बाद अब बनेगी एयर स्ट्राइक, जानिए पूरी डिटेल

कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई का ज्यादा भाग आर्म्ड फोर्सेस वेलफेयर फंड में दिया जाएगा.

Updated on: 04 Mar 2019, 11:00 AM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड में इन दिनों देशभक्ति पर बनी फिल्में धूम मचा रही हैं. भारतीय सेना की सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी विक्की कौशल स्टारर फिल्म 'उरी:द सर्जिकल स्ट्राइक' रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे भी गाड़े. अब इस फिल्म के बाद ऐसी भी खबर है कि हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा किए गए एयर स्ट्राइक पर भी एक फिल्म बनने वाली है. जिसे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली, भूषण कुमार, महावीर जैन और अभिषेक कपूर के साथ बनाएंगे.

बता दें कि भारत ने पाकिस्तान से पुलवामा आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय वायुसेना ने पहली बार सीमा पार करते हुए मिराज 2000 विमानों से आतंकी कैंप पर एक हजार किलोग्राम के बम गिराए जिससे जैश के आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह हो गए और करीब 300 आतंकी मारे गए.

खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होगी लेकिन फिल्म बनाने के लिए रिसर्च अभी से ही शुरू हो चुकी है. कहा जा रहा है कि इस फिल्म की कमाई का ज्यादा भाग आर्म्ड फोर्सेस वेलफेयर फंड में दिया जाएगा. फिलहाल अभी तक स्टारकास्ट के नामों से परदा नहीं उठाया गया है.