logo-image

B'day Spl: सुरों के सरताज अदनान सामी के 'लिफ्ट करा दे' से लेकर 'साथिया' तक सुपर हिट गाने

मशहूर सिंगर अदनान सामी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुरों के सरताज अदनान सामी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने गए है।

Updated on: 15 Aug 2017, 02:10 PM

नई दिल्ली:

मशहूर सिंगर अदनान सामी आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। सुरों के सरताज अदनान सामी ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक हिट गाने गाये है। बॉलीवुड में कई पाकिस्तानी गायकों ने अपने हुनर का जलवा दिखाया लेकिन अदनान सामी की आवाज दिलों में बसी हुई है अदनान न सिर्फ एक बहतरीन सिंगर है बल्कि वे दुनिया में सबसे तेज पियानो बजाने वाले आर्टिस्ट भी है सिंगिंग के बाद अदनान एक्टिंग की दुनिया में भी जल्द कदम रखने वाले है वह बॉलीवुड फिल्म 'अफगान' में डेब्यू करते हुए नजर आएंगे अदनान पहले भी फिल्मों में काम कर चुके है उन्होंने 1995 में पाकिस्तानी फिल्म 'सरगम' में लीड एक्टर के तौर पर काम किया किया था अदनान सामी के जन्मदिन के मौके पर बजरंगी भाईजान से लेकर साथिया तक हिट गाने

और पढ़ें: अमिताभ बच्चन से लेकर प्रियंका चोपड़ा तक देशभक्ति के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारे

1. सलमान खान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में अदनान सामी की मखमली आवाज में गाया हुआ 'भर दो झोली' गेट बेहद लोकप्रिय है यह गाना आज भी हिट लिस्ट में शुमार है

2. विवेक ओबरॉय और रानी मुख़र्जी की फिल्म साथिया का 'ए उड़ी उड़ी' गाने को अदनान सामी ने अपनी आवाज से सजाया है यह गाना आज भी उतना ही हिट है जितना फिल्म रिलीज के वक़्त हुआ था

3. मशहूर गायिका आशा भोसले और गायक अदनाम सामी ने बहुत ही खूबसूरती से 'कभी तो नज़र मिलाओ' गाने को गाया है।

3. अक्षय कुमार और बिपाशा बासु की फिल्म अजनबी का गाना 'मेहबूबा' आपको थिरकने पर मजबूर कर देगा। सुनिधि चौहान और अदनान सामी की दमदार आवाज में यह गाना भी हिट लिस्ट में शुमार है।

4. शाहरुख़ खान की सुपरहिट फिल्म माय नेम इज खान का खूबसूरत गाना 'नूर ए खुदा' को अदनान सामी, शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल ने अपने सुरों से सजाया है।

5. तेरा चेहरा का मस्ती भरा गीत 'कभी नहीं' अदनान सामी और महानायक अमिताभ बच्चन ने गाया है। इस गाने में दोनों का बिंदास अंदाज देखने को मिलेगा।

6. 'नैन से नैनों को मिला' गीत को अदनान सामी ने खूबसूरती से गाया है।

7. अदनान सामी का 'लिफ्ट करा दे' गाना के बोल बेहद बिंदास है। यूथ की पसंद ये गाना आज भी हिट लिस्ट में शुमार है।

और पढ़ें: VIDEO: जश्न-ए-आजादी पर सलीम-सुलेमान ने बहादुर जवानों को किया ये गाना समर्पित