logo-image

अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर ने नए अकाउंट से भी किया सस्पेंड

इस वीडियो में अभिजीत कहते नजर आ रहे थे कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। लेकिन वो देश और भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगाने वालों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे।

Updated on: 30 May 2017, 08:41 AM

नई दिल्ली:

एक के बाद एक आपत्तिजनक ट्वीट्स करने वाले गायक अभिजीत भट्टाचार्य को ट्विटर ने नए अकाउंट से भी सस्पेंड कर दिया है।

बता दें महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर ट्विटर से एक बार पहले ही सस्पेंड हो चुके सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने सोमवार को एक नए अकाउंट (@singerabhijeet) के साथ धमाकेदार अंदाज में वंदे मातरम् बोलकर एक विडियो से एंट्री की थी।

इस वीडियो में अभिजीत कहते नजर आ रहे थे कि उनकी आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। लेकिन वो देश और भारतीय सेना के खिलाफ नारे लगाने वालों को लेकर चुप नहीं बैठेंगे।

उन्होंने कहा, 'जब तक मेरा वेरिफाइड अकाउंट फिर से एक्टिव नहीं होता, तब तक आप मुझे इस अकाउंट पर फॉलो करें। आईएम बैक।'

और पढ़ें: ट्विटर पर वापस लौटे सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य, महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी कर गंवा दिया था अकाउंट

इसके बाद अभिनेता अनुपम खेर ने ट्वीट किया, 'एक बार फिर सिंगर अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है। ट्विटर इंडिया को क्या दिक्कत है। क्यों ट्विटर सभी राष्ट्रवादियों के अकाउंट बंद कर रहा है?'

हालांकि, इसके पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है।

और पढ़ेंट्विटर हैंडल सस्पेंड होने के बाद अभिजीत ने निकाली भड़ास, कहा ये भारत और नरेंद्र मोदी विरोधी है