logo-image

'टाइगर जिंदा है' ने 4 दिन में बॉक्स ऑफिस पर कमाए 150 करोड़

वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म ने क्रिसमस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है।

Updated on: 26 Dec 2017, 05:43 PM

मुबंई:

सलमान खान की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की कमाई का आंकड़ा आसमान को छू रहा है। वीकेंड पर 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म ने क्रिसमस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है।

22 दिसंबर को रिलीज हुई 'टाइगर जिंदा है' को क्रिसमस की छुट्टी के कारण बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी शुरुआत मिली।

पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 34.10 करोड़ की कमाई की, जबकि शनिवार और रविवार को यह आंकड़ा 35.30 और 45.53 करोड़ रुपये पहुंच गया।

क्रिसमस के दिन सलमान की फिल्म ने 36.54 करोड़ रुपये की कमाई की। इस फिल्म की कुल कमाई 151.47 तक पहुंच गई।

जफर की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' साल 2012 में आई डायरेक्टर कबीर खान की फिल्म 'एक था टाइगर' के आगे की कहानी है। निर्देशक अब्बास ने 'एक था टाइगर' की कहानी जहां खत्म हुई थी, उसे बेहद शानदार तरीके से आगे बढ़ाया है।

फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स काफी सराहा है। फिल्म में एक्शन, रोमांस का तड़का है। इसके गाने भी काफी पसंद किये जा रहे हैं।

सलमान की यह 12वीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ के आंकड़े को छुआ है। किसी अन्य अभिनेता ने ऐसा कारनामा नहीं किया है।

फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपये है और यह भारत में 4,600 और विदेशों में 1,100 पर्दो पर रिलीज हुई है।

इसे भी पढ़ें: सलमान खान के साथ 'दबंग 3' में सोनाक्षी सिन्हा की जगह लेंगी मौनी रॉय