Rajasthan Board Exam 2025: अगर आप भी राजस्थान बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए ये जरूरी खबर है. क्योंकि राजस्थान बोर्ड ने 12वीं की परीक्षा तिथियों में बदलाव कर दिया है. इसके साथ ही बोर्ड ने 12वीं का नया एग्जाम शेड्यूल भी जारी कर दिया है. बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है.
राजस्थान बोर्ड ने क्यों बदली 12वीं परीक्षा की तिथियां?
बता दें कि बोर्ड ने परीक्षा की तिथियों में यह बदलाव जेईई मेन 2025 सेशन 2 के चलते किया है. क्योंकि 12वीं की परीक्षा तिथि और जेईई मैन 2025 की परीक्षा तिथि क्लैश हो रही थीं. जिसके चलते बोर्ड ने 12वीं क्लास की तिथियों को बदल दिया. इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस पढ़ सकते हैं. बता दें कि इस बार जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित होनी है. इसलिए राजस्थान बोर्ड कक्षा 12वीं के परीक्षा कार्यक्रम में संशोधन कर दिया है.
ये है 12वीं की परीक्षा का नया शेड्यूल
बोर्ड द्वारा जारी किए गए संशोधित परीक्षा कार्यक्रम के मुताबिक, आरबीएसई कक्षा 12 का समाजशास्त्र का पेपर 27 मार्च 2025 के बजाय अब 3 अप्रैल को कराया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के ऋग्वेद, शुक्ल यजुर्वेद, कृष्ण यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद, न्याय दर्शन, वेदांत दर्शन, मीमांसा दर्शन, जैन दर्शन, निम्बार्क दर्शन, वल्लभ दर्शन, सामान्य दर्शन, रामानंद दर्शन, व्याकरण शास्त्र, साहित्य शास्त्र, पुराणहित धर्मशास्त्र, ज्योतिष शास्त्र, सामुद्रिक शास्त्र, वास्तु विज्ञान और पुरोहित शास्त्र की परीक्षाएं 1 अप्रैल 2025 के बजाय 4 अप्रैल को कराई जाएंगी.
इसके साथ ही बोर्ड ने इतिहास, व्यवसाय अध्ययन, कृषि रसायन विज्ञान और रसायन विज्ञान विषयों की परीक्षा तारीखों को 3 अप्रैल, 2025 से बदलकर 22 मार्च कर दिया है. वहीं कंप्यूटर विज्ञान और सूचना विज्ञान प्रथाओं की परीक्षा 7 अप्रैल, 2025 के बजाय 27 मार्च को कराई जाएगी. बता दें कि बोर्ड ने छात्रों की सुविधा को देखते हुए आरबीएसई 12 वीं की डेट शीट में परिवर्तन किया है.
ऐसे चेक करें परीक्षा का नया शेड्यूल
परीक्षा का नया शेड्यूल चेक करने के लिए सबसे पहले राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. जहां होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर 12वीं क्लास की नई डेटशीट खुल जाएगी. जिसे आप अपनी सुविधा के लिए लाउनलोड कर सकते हैं और उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.