ब्लू लाइन: बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच देरी से चल रही मेट्रो: डीएमआरसी

ब्लू लाइन: बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच देरी से चल रही मेट्रो: डीएमआरसी

ब्लू लाइन: बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ स्टेशनों के बीच देरी से चल रही मेट्रो: डीएमआरसी

author-image
IANS
New Update
DMRC signs MoU with BEL to develop i-CBTC system

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 1 सितंबर (आईएएनएस)। दिल्ली-एनसीआर में मौसम ने सोमवार को अचानक से करवट ली। दिनभर से रुक-रुककर बारिश का सिलसिला जारी है, जिससे जगह-जगह पानी भर गया है। सड़क पर ट्रैफिक जाम के साथ ही मेट्रो सेवाएं भी बाधित हैं। यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसे लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने ब्लू लाइन को लेकर अपडेट दिया है।

Advertisment

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि ब्लू लाइन पर बाराखंभा और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशनों के बीच मेट्रो देरी से चल रही है। हालांकि, अन्य सभी लाइनों पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रहेंगी।

दिन में येलो लाइन की मेट्रो सेवाएं भी धीमी रहीं। इसे लेकर डीएमआरसी ने कहा था कि येलो लाइन पर मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम के टर्मिनल स्टेशन पर सिग्नलिंग समस्या के कारण समयपुर बादली की ओर जाने वाली मेट्रो को वापस मोड़ने में थोड़ा अतिरिक्त समय लग रहा है। इसकी वजह से सुल्तानपुर से मिलेनियम सिटी सेंटर के बीच मेट्रो सेवाएं थोड़ी देरी से चल रही हैं। इस समस्या को प्राथमिकता के आधार पर ठीक करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हालांकि, सुल्तानपुर से समयपुर बादली तक येलो लाइन के अधिकांश खंड पर मेट्रो सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। हालांकि, डीएमआरसी ने अन्य पोस्ट में अपडेट दिया कि येलो लाइन पर मेट्रो सेवाएं फिर से सामान्य रूप से शुरू हो गई हैं।

वहीं, बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने पहले ही 1 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक हफ्ते तक एनसीआर में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी रहेगा। 2 सितंबर को आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 3 और 4 सितंबर को गरज-चमक के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। 5 और 6 सितंबर को भी बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं।

--आईएएनएस

डीकेपी/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment