/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509043500533-233002.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
भुवनेश्वर, 4 सितंबर (आईएएनएस)। सरकार ने जीएसटी में सुधार किया है। जीएसटी के टैक्स स्लैब को चार (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) से घटाकर दो (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) किया गया।
वरिष्ठ भाजपा विधायक सरोज पाढ़ी ने जीएसटी परिषद द्वारा कर दरों और स्लैब में कटौती के फैसले का स्वागत किया है और इसे दशहरा और दिवाली से पहले देश के लोगों के लिए त्योहार का तोहफा बताया है।
विपक्ष की आलोचनाओं का जवाब देते हुए पाढ़ी ने कहा कि यह एक अच्छा फैसला है। आज पूरा देश खुश है। विपक्ष ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों के ऊपर जीएसटी का बोझ डालने का आरोप लगाया था, लेकिन आज की कटौती इसके उलट साबित हुई है। यह समाज के हर वर्ग के लिए एक तोहफा है।
उन्होंने व्यापक लाभों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस कदम से विशेष रूप से कृषि क्षेत्र, किसानों, ग्रामीण समुदायों, महिलाओं, स्वास्थ्य और खाद्य क्षेत्रों के साथ-साथ व्यापारिक समुदाय को मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह फैसला किसी एक समूह के लिए नहीं है। यह समाज के सभी लोगों के लिए है।
पाढ़ी ने जीएसटी सुधार पर बीजद और कांग्रेस की आलोचनाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनकी आपत्तियों का कोई खास महत्व नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि विपक्ष चाहे कुछ भी कहे, इससे सच्चाई नहीं बदलेगी। ओडिशा के 4.5 करोड़ लोग - महिलाएं, बच्चे, बुज़ुर्ग और युवा जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम मोहन चरण माझी राज्य के लिए क्या कर रहे हैं। उनकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पूरा प्रदेश पीएम और सीएम के समर्थन में है। पीएम ने जीएसटी में सुधार किया है, इससे पूरी जनता खुश है।
उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) प्रणाली में बड़े बदलाव की घोषणा की है। जीएसटी 2.0 नामक इस नई प्रणाली में सरल दो-स्लैब संरचना और वस्तुओं पर टैक्स लगाने के तरीके में कई बदलाव किए गए हैं। ये बदलाव 22 सितंबर 2025 से प्रभावी होंगे।
--आईएएनएस
एएसएच/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.