भाजपा ने संवैधानिक संस्‍थाओं को हाईजैक किया है : अजय राय

भाजपा ने संवैधानिक संस्‍थाओं को हाईजैक किया है : अजय राय

भाजपा ने संवैधानिक संस्‍थाओं को हाईजैक किया है : अजय राय

author-image
IANS
New Update
भाजपा ने संवैधानिक संस्‍थाओं को हाईजैक किया है : अजय राय

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

उन्नाव, 3 अगस्‍त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के उन्‍नाव में रविवार को कांग्रेस पार्टी की तरफ से बौद्धिक सम्मेलन और सदस्यता समारोह का आयोजन किया गया। इसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने शिरकत की।

Advertisment

इस दौरान उन्नाव बार एसोसिएशन के आठ बार से अध्यक्ष रहे सतीश शुक्ला ने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ली। अजय राय ने मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला।

अजय राय ने पूरे देश में चुनाव आयोग के एसआईआर चलाने के फैसले को लेकर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संवैधानिक संस्‍थाओं को हाईजैक किया हुआ है, सिस्‍टम को अपने दबाव में लिया है। टीएन शेषन के समय में आयोग पर कोई उंगली नहीं उठा सकता था। आज उसी चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। पूरी कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्‍व में साथ है।

मालेगांव विस्‍फोट मामले में बरी होने के बाद प्रज्ञा ठाकुर के कांग्रेस पर लगाए गए आरोपों को लेकर उन्‍होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को प्रमाण और तथ्‍यों के साथ सामने आना चाहिए। वह कांग्रेस पर झूठा आरोप लगा रही हैं। मुंबई में हुए बम विस्‍फोट मामले में निश्चित तौर पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई होनी चाहिए।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने पंचायत चुनाव पर बोलते हुए कहा कि 2027 से पहले पंचायत चुनाव की पूरी तैयारी है, अभी हमारा संगठन सृजन चल रहा है। हम पूरे मंडल, ब्लॉक से लेकर बूथ तक काम कर रहे हैं। पंचायत का चुनाव हम पूरी ताकत के साथ लड़ने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ता सड़क पर निकल रहा है। हमारी लड़ाई प्रदेश सरकार के अत्‍याचार और भ्रष्‍टाचार के खिलाफ है।

--आईएएनएस

एएसएच/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment