भाजपा ने एआईएडीएमके को पांच धड़ों में बांटा: सेल्वा पेरुंथगई

भाजपा ने एआईएडीएमके को पांच धड़ों में बांटा: सेल्वा पेरुंथगई

भाजपा ने एआईएडीएमके को पांच धड़ों में बांटा: सेल्वा पेरुंथगई

author-image
IANS
New Update
भाजपा ने एआईएडीएमके को पांच धड़ों में बांटा, तमिलनाडु में वोटों की नहीं होगी हेराफेरी: सेल्वापेरुंथगई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

तिरुनेलवेली, 8 सितंबर (आईएएनएस)। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली जिले के नांगुनेरी निर्वाचन क्षेत्र में कांग्रेस विधायक रूबी आर. मनोहरन की ओर से सोमवार को नांगुनेरी-कलाकाडु रोड पर एक नए कांग्रेस पार्टी कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

Advertisment

इस दौरान तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सेल्वा पेरुंथगई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक गिरीश चोडानकर भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान, कार्यालय के अंदर एक पारंपरिक दीप प्रज्वलित किया गया। भवन का निरीक्षण करने के बाद सेल्वा पेरुंथगई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हर जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं को के कामराज और गांधी जी के विचारों को आगे बढ़ाना चाहिए। हम कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करते हैं कि वे जनता के बीच जाएं और भाजपा की वोट चोरी का पर्दाफाश करें।

उन्होंने आगे कहा कि पूरे भारत में, खासकर महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ और बिहार में, राज्य स्तरीय दलों को विभाजित करना आरएसएस की विचारधारा रही है। तमिलनाडु में, अन्नाद्रमुक, जो पहले ही चार गुटों (एडप्पादी की अन्नाद्रमुक, शशिकला की अन्नाद्रमुक, ओ. पन्नीरसेल्वम की अन्नाद्रमुक और टी.टी.वी. दिनाकरण की अन्नाद्रमुक) में बंट चुकी थी, अब सेंगोट्टैयन के नेतृत्व में पांचवें गुट में बंट गई है।

इसी तरह, पट्टाली मक्कल कच्ची (पीएमके) भी दो गुटों में बंट गई है। पिता और पुत्र के गुट में। इन विभाजनों के पीछे आरएसएस और भाजपा की रणनीतियां हैं, जिनका उद्देश्य वोटों का बंटवारा करके राजनीतिक लाभ हासिल करना है।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि भाजपा चुनाव आयोग की मदद से तमिलनाडु में चुनावी धोखाधड़ी का प्रयास करती है तो उसे रोका जाएगा।

--आईएएनएस

एकेएस/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment