गरीब कल्याण और मजबूत संगठन ही पार्टी की प्राथमिकता : भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह

गरीब कल्याण और मजबूत संगठन ही पार्टी की प्राथमिकता : भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह

गरीब कल्याण और मजबूत संगठन ही पार्टी की प्राथमिकता : भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह

author-image
IANS
New Update
भाजपा महामंत्री धर्मपाल सिंह बोले, 'गरीब कल्याण और मजबूत संगठन ही पार्टी की प्राथमिकता'

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

रायबरेली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने रविवार को रायबरेली प्रवास के दौरान विभिन्न बैठकों में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद किया और संगठनात्मक गतिविधियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अनुसूचित जाति वर्ग के पदाधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि गरीब, दलित, वंचित और पिछड़े वर्ग की आर्थिक व सामाजिक मजबूती भाजपा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisment

उन्होंने कांग्रेस और सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों ने आजादी के बाद दशकों तक सत्ता में रहते हुए भी गरीबों को केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। इनके कल्याण के नाम पर शुरू की गई योजनाएं भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गईं, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा सरकारें गरीब कल्याण के एजेंडे पर कार्य कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के सामाजिक न्याय के सिद्धांतों पर चलते हुए मोदी सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन, पक्का मकान, शुद्ध पेयजल, मुफ्त इलाज, किसान सम्मान निधि और उज्ज्वला योजना जैसी योजनाओं से सशक्त किया है। बाबा साहेब से जुड़े स्थानों को पंचतीर्थ के रूप में विकसित करना भी पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल रही है।

इसी क्रम में धर्मपाल सिंह ने मंडल अध्यक्षों और शक्ति केंद्र संयोजकों के साथ बैठक कर आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की तैयारियों पर भी विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अभी से संगठनात्मक मजबूती पर ध्यान देना होगा।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि बूथ जीता तो चुनाव जीता के मंत्र को आधार बनाकर हर बूथ पर संगठन की सक्रियता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बूथ समितियों के पास मतदाता सूची की पूरी जानकारी होनी चाहिए और कार्यकर्ताओं को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचानी चाहिए। मंडल से लेकर बूथ तक सक्रिय संगठन ही भाजपा की असली पूंजी है। बैठक में सेवा पखवाड़ा, पंचायत चुनाव और संगठनात्मक गतिविधियों को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए गए।

--आईएएनएस

विकेटी/एसके

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment