भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है : राजेंद्र पाल गौतम

भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है : राजेंद्र पाल गौतम

भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है : राजेंद्र पाल गौतम

author-image
IANS
New Update
भाजपा के साथ कांग्रेस की नहीं ‘आप’ की सेटिंग है: राजेंद्र पाल गौतम

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस और भाजपा के बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के प्रेमी-प्रेमिका वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सेटिंग भाजपा के साथ है, यह जगजाहिर है।

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि दोनों छिप-छिपकर मिलते हैं। इनसे बचकर रहना है। ये बहुत खतरनाक हैं।

इस बयान पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल को अपने 2011 के आंदोलन पर गौर करना चाहिए। असल में वह किसका आंदोलन था। वह आरएसएस समर्थित आंदोलन था, कांग्रेस को गिराने की साजिश थी। देश के कॉरपोरेट फंडर्स के जरिए सभी टीवी चैनलों पर मनगढ़ंत कहानियां चलवाई गईं, जिससे पूरे देश में ऐसा माहौल बन गया कि पूरी यूपीए सरकार भ्रष्ट है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जब 49 दिनों की सरकार से इस्तीफा दिया तब कहा था कि वह लोकपाल बिल लाना चाहते हैं और कांग्रेस साथ नहीं दे रही है। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीट में से 67 सीट इनके खाते में गई। केजरीवाल तब लोकपाल बिल लेकर क्यों नहीं आए। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कालेधन के मुद्दे पर उनकी जुबान नहीं खुलती है। उन्होंने कहा, भाजपा के साथ कांग्रेस की नहीं आप की सेटिंग है।

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांवड़ रूट पर दुकानदारों से पैंट उतारने को कहा जा रहा है। जब इस पर कांग्रेस नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा आदेश नहीं निकालना चाहिए, जिसमें दुकानदारों को अपनी जाति के बारे में बताना पड़े। भाजपा का जो दोहरा चरित्र है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। जनता जवाब देगी।

नेशनल हेराल्ड मामले में उन्होंने कहा कि एजेंसी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। ईडी सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई करती है, सत्ता पक्ष के नेताओं पर कभी कार्रवाई नहीं होती है।

--आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment