नई दिल्ली, 4 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली में बदमाशों ने सोमवार सुबह लुटियंस जोन के चाणक्यपुरी में तमिलनाडु की सांसद एम. सुधा की चेन झपट ली। मॉर्निंग वॉक के दौरान हुई इस घटना को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर तीखा हमला बोला।
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि दिल्ली में तमिलनाडु की सांसद एम. सुधा के साथ सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान चेन स्नैचिंग की वारदात हुई। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन खींची और फरार हो गए। हालांकि, दिल्ली में यह कोई नई बात नहीं है। दिल्ली में चेन, मोबाइल स्नैचिंग इतनी आम हो गई है कि लोग अब पुलिस में एफआईआर भी नहीं दर्ज करवाते। उन्हें पता है कि कुछ नहीं होगा, उल्टा समय व्यर्थ होगा।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इसमें पूरा दोष पुलिस का नहीं है। दिल्ली पुलिस में हजारों पद खाली पड़े हैं और सरकार भर्तियां नहीं करना चाहती, जो हैं भी, वो वीआईपी सिक्योरिटी और आम आदमी पार्टी के लोगों को फंसाने में व्यस्त हैं। पुलिस का राजनीतिकरण हो चुका है। उनका आकलन काम से नहीं, राजनीतिक कार्यों से किया जाता है। उसी आधार पर पोस्टिंग दी जाती है। दिल्ली की महिलाएं अब मॉर्निंग वॉक पर चेन पहन कर नहीं निकलतीं, बहुत सावधान रहती हैं, क्योंकि इनका मानना है कि चैन से जीना है तो चेन घर रखिए।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के लुटियंस जोन में सारे वीआईपी, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, सुप्रीम कोर्ट और दूतावास हैं। ऐसे वीआईपी चाणक्यपुरी इलाके में तमिलनाडु की सांसद एम. सुधा की चेन स्नैचिंग हुई। बाइक सवार युवक आए, उनकी चेन झपटी और फरार हो गए। इस घटना के लिए पुलिस को दोष देना भी ठीक नहीं है। सीधे तौर पर केंद्र सरकार जिम्मेदार है। पुलिस में नई पोस्ट बनाने की सख्त जरूरत है, क्योंकि आबादी बहुत बढ़ गई है। पुलिस पर बोझ बढ़ गया है। जितने पद हैं, उनमें भी बड़ा हिस्सा खाली है।
--आईएएनएस
पीकेटी/एबीएम
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.