भाजपा के पास ठोस मुद्दों का अभाव, बेबुनियादी बातों को दे रही बढ़ावा : एसटी हसन

भाजपा के पास ठोस मुद्दों का अभाव, बेबुनियादी बातों को दे रही बढ़ावा : एसटी हसन

भाजपा के पास ठोस मुद्दों का अभाव, बेबुनियादी बातों को दे रही बढ़ावा : एसटी हसन

author-image
IANS
New Update
भाजपा के पास ठोस मुद्दों का अभाव, बेबुनियादी बातों को दे रही बढ़ावा: एसटी हसन

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार की राजनीति में इन दिनों हंगामा मचा हुआ है। केरल कांग्रेस के एक ट्वीट ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। केरल कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर बिहार की तुलना बीड़ी से करते हुए लिखा, बी से बिहार, बी से बीड़ी। इस ट्वीट ने बिहार में सियासी हलचल मचा दी।

Advertisment

वहीं समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, बीड़ी हिंदुस्तान में बहुत पी जाती है। यह कोई अपराध नहीं है। ट्वीट करना गलत था, लेकिन इसे मुद्दा बनाना ठीक नहीं। भाजपा के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है, इसलिए अब बीड़ी को मुद्दा बनाया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) खुद हर चीज का अपमान करती है, तब कोई बात नहीं होती।

उन्होंने यह भी कहा कि सिगरेट की बढ़ती कीमतों के कारण लोग बीड़ी की ओर रुख कर रहे हैं, जो देश और उत्तर प्रदेश में आम है।

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार कांग्रेस से इस ट्वीट के लिए माफी मांगने की बात कही। इस पर डॉ.हसन ने कहा कि बिहार में चुनावी माहौल है और भाजपा छोटी-छोटी बातों को तूल देती है। अगर तेजस्वी को लगता है कि माफी जरूरी है, तो कांग्रेस को माफी मांग लेनी चाहिए।

इसके अलावा, कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा जेल में बंद उमर फारूक और इमाम की रिहाई पर चुप्पी को लेकर भी डॉ. हसन ने अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि यह मामला न्यायालय के अधीन है। अगर अदालत जमानत नहीं दे रही, तो कोई राजनीतिक व्यक्ति इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकता। न्यायालय के सामने क्या तथ्य रखे गए, यह जज पर निर्भर करता है।

पश्चिम बंगाल में द बंगाल फिल्म को लेकर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और भाजपा के बीच चल रही बयानबाजी पर भी डॉ. हसन ने टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि अगर फिल्म में सांप्रदायिक तनाव फैलाने या टीएमसी को बदनाम करने की कोशिश की गई है, तो टीएमसी का विरोध जायज है। ऐसी फिल्में किसी खास एजेंडे के तहत बनाई जाती हैं और उनका विरोध होना चाहिए।

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर डॉ. हसन ने कहा, आज हमारे पैगंबर को दुनिया में आए 1500 साल हो गए। हमें उनके दिखाए रास्ते पर चलना चाहिए। यह दिन हमारे लिए ईद से भी बड़ा है।

--आईएएनएस

एकेएस/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment