'भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी', तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज

'भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी', तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज

'भाजपा के लिए काम कर रही एजेंसी', तहसीन पूनावाला का ईडी पर तंज

author-image
IANS
New Update
तहसीन पूनावाला ने ईडी पर साधा निशाना, बिहार की कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पुणे, 18 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता तहसीन पूनावाला ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ईडी का नाम बदलकर बीडी (बजरंग दल) कर देना चाहिए, क्योंकि उनके मुताबिक, ईडी और इसके अधिकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए काम कर रहे हैं।

Advertisment

तहसीन पूनावाला ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में दावा किया कि जब कोई नेता ईडी की जांच के दौरान भाजपा से जुड़ जाता है, तो उसे क्लीन चिट मिल जाती है, जैसा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के मामले में हुआ।

वहीं, रॉबर्ट वाड्रा का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उन पर कई गंभीर आरोप लगे, लेकिन तीनों अदालतों से उन्हें क्लीन चिट मिली। इसके बावजूद उन्हें परेशान किया जाना शर्मनाक है।

पूनावाला ने आतंकवाद के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि विश्व में कहीं भी आतंकी हमला होता है, तो उसमें पाकिस्तान का नाम जरूर सामने आता है। भारत एकमात्र ऐसा देश है, जो आतंकियों का खात्मा कर रहा है। यूरोप और अमेरिका में हुए आतंकी हमलों में भी पाकिस्तान का कनेक्शन सामने आया है। पाकिस्तान को अलग-थलग करते हुए भारत आतंकियों का खात्मा कर मानवता की रक्षा कर रहा है।

पूनावाला ने कांग्रेस नेता शशि थरूर और मिलिंद देवड़ा की भी प्रशंसा की, जिन्होंने अमेरिका को मजबूर किया कि वह टीआरएफ (द रेजिस्टेंस फ्रंट) को आतंकी संगठन घोषित करे। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी टीआरएफ ने ली थी और भारत का पक्ष रखने के लिए दोनों नेताओं का योगदान सराहनीय है। मेरी नजर में देश सर्वोपरि है।

बिहार की कानून व्यवस्था पर नीतीश कुमार और एनडीए सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि पिछले 40 दिनों में बिहार में 80 हत्याओं की घटनाएं सामने आई हैं, जो राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाती हैं। केंद्र सरकार और गृह मंत्रालय की जांच में भी यह हकीकत सामने आई है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर यही स्थिति रही, तो आगामी चुनावों में नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे और विपक्ष को सरकार बनाने का सुनहरा मौका मिलेगा।

--आईएएनएस

एकेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment