/newsnation/media/media_files/thumbnails/202509083504156-180238.jpg)
(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)
भुवनेश्वर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने सोमवार को उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान से दूर रहने के बीजू जनता दल (बीजद) के फैसले की कड़ी आलोचना की है।
दास ने कहा कि यह फैसला प्रत्याशित और बेहद निराशाजनक है, क्योंकि बीजद एक बार फिर राष्ट्रीय राजनीति में स्पष्ट रुख अपनाने में विफल रही। बीजद एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन इतिहास गवाह है कि उसने हमेशा दूरी बनाए रखने के बहाने भाजपा को समर्थन दिया है। मतदान से दूर रहना उसी पैटर्न का विस्तार है।
उन्होंने कहा कि बीजद के रुख से संदेह पैदा होता है कि क्या पार्टी दबाव में काम कर रही है। अगर बीजद सीबीआई और ईडी जैसी केंद्रीय एजेंसियों के डर से चुप रहती है तो ओडिशा की जनता के सामने उसकी विश्वसनीयता खत्म हो जाएगी। राजनीति जनता के कल्याण के लिए होनी चाहिए, डर से नहीं। मतदान से दूर रहकर बीजद अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा की ही मदद कर रही है। ओडिशा के लोग आपकी सच्चाई जान चुके हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजद का रुख न केवल एक विपक्षी दल के रूप में उसकी भूमिका को कमजोर करता है, बल्कि ओडिशा के लोगों के व्यापक हितों की भी उपेक्षा करता है। वे ओडिशा के हित में फैसले लेने की बात करते हैं, लेकिन ऐसे राजनीतिक समझौतों से ओडिशा को क्या हासिल हुआ है? क्या इससे शिक्षा, मजदूरों की मज़दूरी या किसानों के लिए लाभ में सुधार हुआ है?
उन्होंने आगे कहा कि बीजद का यह फैसला राजनीतिक साहस की कमी को दर्शाता है। मतदान से दूर रहकर वे एक बार फिर अपनी कमजोरी और एक सच्चे विपक्ष की आवाज के रूप में काम करने में अपनी अक्षमता को उजागर कर रहे हैं।
--आईएएनएस
एकेएस/जीकेटी
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.