बर्मिंघम टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत की बढ़त- 357 रन

बर्मिंघम टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत की बढ़त- 357 रन

बर्मिंघम टेस्ट : केएल राहुल का अर्धशतक, करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत की बढ़त- 357 रन

author-image
IANS
New Update
बर्मिंघम टेस्ट : करुण नायर फिर फ्लॉप, लंच तक भारत ने 357 रन की बढ़त बनाई

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

एजबेस्टन, 5 जुलाई (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन के पहले सत्र की समाप्ति पर भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए हैं। इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट टीम की कुल बढ़त 357 रन की हो चुकी है। गिल 24 और पंत 41 रन पर खेल रहे हैं।

भारत ने चौथे दिन एक विकेट पर 64 रन से आगे खेलना शुरू किया। दिन का पहला झटका करुण नायर के रूप में लगा। भारतीय टीम का स्कोर जब 96 रन था, तब नायर 26 रन बनाकर ब्रायडन कार्स का शिकार बने। दूसरे विकेट के लिए नायर ने केएल राहुल के साथ 45 रन की साझेदारी की।

भारत को तीसरा झटका 126 के स्कोर पर लगा। केएल राहुल 84 गेंद पर 10 चौके की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोश टंग ने बोल्ड किया। पंत 35 गेंद पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 41 और कप्तान शुभमन गिल 41 गेंद पर 3 चौके की मदद से 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 51 रन की साझेदारी हो चुकी है।

करुण नायर ने 8 साल के बाद टेस्ट टीम में वापसी की है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में वह फ्लॉप रहे थे। इसके बावजूद उन्हें इस टेस्ट में मौका दिया गया। नायर को दोनों पारियों में अच्छी शुरुआत मिली। पहली पारी में 31 तो दूसरी पारी में वह 26 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ही पारियों में उनके पास बड़ा स्कोर बनाने का मौका था, जिसमें वह असफल रहे।

पहली पारी में 587 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेट कर 180 रन की लीड ली थी। इस आधार पर भारतीय टीम की कुल बढ़त 357 रन की हो चुकी है।

यह पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट है। टीम इंडिया पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद 0-1 से पिछड़ रही है। दूसरे टेस्ट में तीन बदलावों के साथ उतरी भारतीय टीम के पास इस मुकाबले को जीतकर सीरीज को बराबरी पर लाने का मौका है।

--आईएएनएस

पीएके/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment