बीजू जनता दल ने अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न मामले में किया सस्पेंड

बीजू जनता दल ने अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न मामले में किया सस्पेंड

बीजू जनता दल ने अमरेश जेना को यौन उत्पीड़न मामले में किया सस्पेंड

author-image
IANS
New Update
Representative Image, (File Photo : IANS )

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

भुवनेश्वर, 27 जुलाई (आईएएनएस)। बीजू जनता दल (बीजद) ने भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के कॉरपोरेटर अमरेश जेना को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। यह कार्रवाई उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न के एक मामले में कथित संलिप्तता के बाद की गई है। पार्टी की ओर से जारी एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई है।

Advertisment

आदेश में कहा गया है कि अमरेश जेना को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब हुई जब अमरेश जेना का नाम लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में दर्ज एक मामले में सामने आया। उन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में पांच अन्य व्यक्तियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

इन लोगों पर आरोप है कि उन्होंने अमरेश जेना को गिरफ्तारी से बचाने के लिए आश्रय और अन्य सहायता प्रदान की।

बीजद ने स्पष्ट किया है कि पार्टी किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाती है।

पार्टी ने कहा, ऐसे कदाचार में शामिल सदस्यों के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस निलंबन के जरिए बीजद ने अपनी छवि को स्वच्छ रखने और अनुशासन बनाए रखने की प्रतिबद्धता दोहराई है।

यह मामला अभी जांच के दायरे में है, और पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, 19 वर्षीय महिला ने 23 जुलाई, 2025 को लक्ष्मीसागर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें जेना पर सितंबर 2023 से (जब वह नाबालिग थी) उसका यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था। जेना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उनकी गिरफ्तारी के बाद, बीजद नेतृत्व ने आरोपों की गंभीरता और महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर पार्टी के शून्य-सहिष्णुता के रुख को बनाए रखने की आवश्यकता का हवाला देते हुए, उन्हें पार्टी से निलंबित करने के लिए त्वरित कार्रवाई की।

--आईएएनएस

वीकेयू/केआर

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment