बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत: नीरज कुमार

बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत: नीरज कुमार

बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत: नीरज कुमार

author-image
IANS
New Update
बिहार को दागी हाथ नहीं, प्रतिष्ठित हाथों की ज़रूरत: नीरज कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 6 सितंबर (आईएएनएस)। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत और कांग्रेसियों द्वारा बिहारी के अपमान पर जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा है। साथ ही, उनकी टिप्पणियों को निराधार बताया है।

Advertisment

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए नीरज कुमार ने कहा, कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता ने क्या निराधार बात कही है? बिहार ने देश के विकास और प्रगति में अपनी भूमिका निभाई है और देश की आजादी में भी अपनी भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि बिहार ने लोकतंत्र की हत्या करने वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। बिहार को दागी और कत्ल वाला हाथ नहीं चाहिए, बल्कि प्रतिष्ठित हाथों की जरूरत है।

उन्होंने आगे दावा किया कि बिहार का अपमान करना कांग्रेस के लिए कोई नई बात नहीं है। उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे की उस टिप्पणी का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने बिहार को छोटा राज्य कहा था। उन्होंने उस उदाहरण का भी जिक्र किया, जिसमें बिहार और बीड़ी की तुलना की गई थी।

उन्होंने आगे कहा कि केरल कांग्रेस के ट्वीट ने कांग्रेस का असली चेहरा उजागर कर दिया है। बिहार बीड़ी का पर्याय नहीं है। बिहार महात्मा बुद्ध की धरती है, देवी सीता की धरती है, ज्ञान की धरती है, सम्राट अशोक की धरती है और सूफी संतों की धरती है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ वाले बयान पर जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जहां तक ​​इस मामले पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान का सवाल है, इसकी समीक्षा करने का अधिकार विदेश मंत्रालय के पास है। लेकिन हम यह ज़रूर जानते हैं कि कोई हमारे पक्ष में बोले या नहीं, प्रधानमंत्री की चिंता राष्ट्रीय हित है और राष्ट्रीय हित सर्वोपरि है। हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं इससे ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं हैं।

--आईएएनएस

सार्थक/डीएससी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment