logo-image

जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है'

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयू नेता शरद यादव ने कहा है कि बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी होती है।

Updated on: 25 Jan 2017, 02:40 PM

नई दिल्ली:

बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने कहा है कि बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी होती है।

मंगलवार को पटना में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, 'बेटी की इज्जत जाएगी तो गांव और मोहल्ले की इज्जत जाएगी, वोट एक बार बिग गया तो देश की इज्जत और आने वाला सपना पूरा नहीं हो सकता।'

शरद यादव ने चुनावी राजनीति के गिरते स्तर और पैसे-वोट के गठजोड़ पर चिंता जताते हुए जेडीयू के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव ने कहा, 'बैलेट पेपर (मतदाता पेपर) के बारे में बड़े पैमाने पर सब जगह समझने की जरूरत है। बेटी की इज्जत से वोट की इज्जत बड़ी है।'

इस बयान पर बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा कि ऐसे बयान लड़कियों और महिलाओं के प्रति उस पार्टी के दृष्टिकोण को दिखाता है।

बीजेपी के विधान पार्षद विनोद नारायण झा ने कहा, 'मंगलवार को एक ओर देश के लोग जहां राष्ट्रीय बालिका दिवस मना रहे थे, किसी नेता का ऐसा बयान देना कहीं से भी सुखद नहीं है। ऐसे बयानों की जितनी निंदा की जाए कम है।'

और पढ़ें: विनय कटियार के विवादित बयान पर बोली प्रियंका, आधी आबादी के बारे में बीजेपी क्या सोचती है यह दर्शाता है

इधर, जेडीयू शरद यादव के बचाव में उतर आई है। जद (यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष के बयान को बड़े परिप्रेक्ष्य में देखने की जरूरत है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि भाषा की मर्यादा सभी को रखनी चाहिए। शरद यादव इससे पहले भी महिलाओं पर दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर विवादों में घिर चुके हैं।

शरद यादव ने इस बात को लेकर काफी चिंता जताई कि पैसे के अभाव की वजह से उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश का चुनाव लड़ने में असमर्थ नजर आ रही है। शरद यादव ने कहा कि दक्षिण भारत में सांसद या विधायक बनने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जाते हैं।