logo-image

​बिहार के आरा में बेकाबू भीड़ ने बरहड़ा थाने को आग लगाई, पुलिस की गाड़ी फूंकी

आग इतनी भयावह थी कि उसमें थाने के अंदर रखे सभी रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए, वहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।

Updated on: 05 Mar 2017, 08:05 PM

नई दिल्ली:

बिहार के आरा में बेकाबू भीड़ ने बरहड़ा थाने को आग लगाने के बाद पुलिस की गाड़ी फूंक दी है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को दर्जनों राउंड फायरिंग करनी पड़ी। इसके बाद भी लोग पीछे नहीं हटे, बाद में बड़हरा थाना की पुलिस को भागना पड़ा।

बता दें कि आरा में हिरासत में लिये गये एक अधेड़ की मौत के बाद नाराज लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। आग इतनी भयावह थी कि उसमें थाने के अंदर रखे सभी रिकॉर्ड जलकर खाक हो गए, वहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है।

गौरतल​ब है कि शनिवार को पुलिस के डर से आरोपित छेना ततवां जीप से कूद पड़ा था, जिससे उसकी मौत हो गयी थी। घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी, तो परिजनों ने वहां जमकर हंगामा मचाया था।

ये भी पढ़ें-

राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह बोले, सरकार स्कूलों में पढ़ाई पर ज्यादा और कड़ाई पर कम ध्यान दे

बिहार में राजद महिला नेता सहित 3 लोगों को शराब के साथ किया गया गिरफ्तार