logo-image

लालू यादव ने महिला एमएलसी से छेड़छाड़ के बाद बीजेपी नेताओं को 'मव्वाली' करार दिया

बिहार में विधानसभा सदन में महिला एमएलसी से कथित तौर पर छेड़छाड़ के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार बीजेपी के नेताओं को मवाली करार दे दिया है।

Updated on: 31 Mar 2017, 07:38 PM

नई दिल्ली:

बिहार में विधानसभा सदन में महिला एमएलसी से कथित तौर पर छेड़छाड़ के बाद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार बीजेपी के नेताओं को मवाली करार दे दिया है।

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने शुक्रवार को बीजेपी नेताओं को 'मवाली' तक कह दिया। लालू ने ट्वीट में लिखा, 'भाजपाई इतने मव्वाली हैं कि सदन में भी महिला जनप्रतिनिधियों को छेड़ने से परहेज नहीं करते। कल्पना करो, बाहर क्या गुल खिलाते होंगे? बेशर्म।'

 एक अन्य ट्वीट में लालू ने भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा, 'भाजपा ने बेशर्मी की सारी हदें तोड़ दीं।'

उल्लेखनीय है कि बिहार विधान परिषद में बुधवार की शाम लालबाबू ने लोजपा की एक महिला एमएलसी से कथित तौर दुर्व्यवहार और अभद्रता की थी, जिसके बाद विधायक नीरज कुमार और लालबाबू के बीच मारपीट की घटना हुई थी। इसके बाद शुक्रवार को भाजपा ने हालांकि लालबाबू को पार्टी से निलंबित कर दिया।

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार ने जारी किया नया आयकर रिटर्न फॉर्म, नोटबंदी में जमा किये हैं 2 लाख रु. तो देनी होगी जानकारी

राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी गुरुवार को ट्वीट कर आरोप लगाया था कि भाजपा ने महिला एमएलसी को बेशर्मी से छेड़ने वाले भाजपा उपाध्यक्ष और एमएलसी लालबाबू को संरक्षण दे रखा है, इसलिए बर्खास्त नहीं किया।

ये भी पढ़ें: इंडिया ओपन बैडमिंटन: साइना को हरा सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु