logo-image

बिहार : पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा का भाजपा से इस्तीफा, पार्टी पर लगाया ये बड़ा आरोप

बोलीं रेणु कुशवाहा भारतीय जनता पार्टी ने कुशवाहा समाज की उपेक्षा की है, बीजेपी ने हमेशा मुझे अपमानित किया है

Updated on: 05 Apr 2019, 04:53 PM

पटना:

बिहार की पूर्व मंत्री रेणु कुमारी कुशवाहा और विजय कुमार कुशवाहा ने शुक्रवार को भाजपा से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने भाजपा पर कुशवाहा समाज और अल्पसंख्यकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. रेणु कुशवाहा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में भाजपा छोड़ने की घोषणा करते हुए कहा कि भाजपा में वह अपमानित महसूस कर रही थीं. उन्होंने कहा, "जल्द ही सभी दलों के स्वाभिमानी राजनीतिक कार्यकर्ताओं और हाशिए पर बैठे सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आगे की राजनीति की दिशा तय की जाएगी."

यह भी पढ़ें - लालू यादव के बाद तेजस्वी पर भड़के प्रशांत किशोर, कहा-पिता के बैगर आपकी कोई पहचान नहीं

टिकट बंटवारे से नाराज रेणु ने कहा कि भाजपा ने कुशवाहा समाज की उपेक्षा की है. उन्होंने भाजपा में आतंरिक लोकतंत्र समाप्त होने का आरोप लगाते हुए कहा कि समाज के लोग जब लोकसभा में नहीं जाएंगे तो समाज की बात कौन उठाएगा? उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो में भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार का चेहरा बेनकाब हो गया है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में राजग को हकीकत का पता लग जाएगा.