logo-image

आयकर विभाग की छापेमारी के बाद भड़के लालू यादव, बोले- मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं

बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर (आईटी) विभाग के छापेमारी के बाद भड़के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है।

Updated on: 16 May 2017, 02:42 PM

highlights

  • बेनामी संपत्ति के मामले लालू यादव के 22 ठिकानों पर आईटी विभाग का छापा
  • भड़के लालू ने कहा, BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके
  • लालू बोले, BJP को नए गठबंधन साथी मुबारक हों, लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है

नई दिल्ली:

बेनामी संपत्ति के मामले में आयकर (आईटी) विभाग के छापेमारी के बाद भड़के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जबतक आख़िरी साँस है फासीवादी ताकतों के खिलाफ लड़ता रहूंगा।

लालू ने कहा, 'BJP में हिम्मत नहीं कि लालू की आवाज को दबा सके। लालू की आवाज दबाएंगे तो देशभर मे करोड़ो लालू खड़े हो जाएंगे। मैं गीदड़ भभकी से डरने वाला नहीं हूं।'

उन्होंने ट्विट कर कहा, 'BJP को नए Alliance partners मुबारक हों। लालू प्रसाद झुकने और डरने वाला नहीं है। जबतक आख़िरी सांस है फासीवादी ताक़तों के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा।'

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'अरे पढ़े-लिखे अनपढ़ों, ये तो बताओ कौन से 22 ठिकानों पर छापेमारी हुई। BJP समर्थित मीडिया और उसके सहयोगी घटकों (सरकारी तोतों) से लालू नही डरता।'

आयकर विभाग ने मंगलवार को लालू प्रसाद और उनके परिवार के खिलाफ कथित 'बेनामी संपत्ति' मामले में 22 स्थानों पर छापेमारी की।

आईटी ने यह छापेमारी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के यह कहने के एक दिन बाद की है कि अगर राजद प्रमुख और उनके परिवार के खिलाफ कोई पुख्ता सबूत मिलते हैं, तो केंद्र सरकार मामले में कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए।

और पढ़ें: चिदंबरम के 16 ठिकानों पर सीबीआई का छापा, बोले- सरकार मुझे बोलने, लिखने से नहीं रोक सकती

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेताओं का आरोप है कि लालू के पास सैकड़ों बेनामी संपत्तियां हैं। आईटी की छापेमारी के बाद बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने पटना में मीडिया से कहा कि इस मामले में उनके कथन की पुष्टि हुई।

सुशील मोदी लालू और उनके परिवार पर लगातार बेनामी संपत्तियां होने का आरोप लगाते रहे हैं।

आईपीएल 10 से जुड़ी हर बड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें