बिहार विधानसभा चुनाव बॉयकॉट का समर्थन, चुनाव आयोग की कार्रवाई एकतरफा : तौसीफ रहमान

बिहार विधानसभा चुनाव बॉयकॉट का समर्थन, चुनाव आयोग की कार्रवाई एकतरफा : तौसीफ रहमान

बिहार विधानसभा चुनाव बॉयकॉट का समर्थन, चुनाव आयोग की कार्रवाई एकतरफा : तौसीफ रहमान

author-image
IANS
New Update
बिहार विधानसभा चुनाव बॉयकॉट का समर्थन, चुनाव आयोग की कार्रवाई एकतरफा: तौसीफ रहमान

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

कोलकाता, 24 जुलाई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के प्रवक्ता तौसीफ रहमान ने राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बहिष्कार वाले बयान का समर्थन किया है।

Advertisment

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव अपनी जगह बिल्कुल सही हैं और पहले गाड़ी चोरी होती थी, सोना चोरी होता था, बहुत अलग-अलग चीज चोरी हुआ करती थी। अब इलेक्शन चोरी होने लग गया है। अगर आप संविधान के खिलाफ जाकर चुनाव में चोरी करेंगे तो वो गलत है। चुनाव आयोग संविधान के अनुसार चलता है। हम भी मानते हैं कि चुनाव आयोग संविधान के अनुसार ही काम करता है।

उन्होंने आगे कहा कि मगर आज चुनाव आयोग एक पक्ष की तरफ जाकर बात करता है, वो विपक्ष की बातों की अनदेखी करता है। यह कहीं ना कहीं पक्षपात है, यह कहीं ना कहीं ज्यादती है और इस चीज को लेकर अगर कोई मुहिम छेड़ना चाहता है, अगर कोई आंदोलन करना चाहता है तो हम लोग बिल्कुल उसके साथ ही रहेंगे। आने वाले दिनों में बंगाल में भी विधानसभा चुनाव होने वाला है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने साफ कहा कि अगर चुनाव आयोग एकतरफा काम करेगा और हम बंगालियों को छेड़ेगा तो हम आंदोलन के लिए तैयार हैं। हम ऐसे ही नहीं छोड़ सकते।

तौसीफ रहमान ने आधार कार्ड से जुड़े मुद्दों पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि पहले लोगों को आधार कार्ड बनवाने, फिर उसे पैन कार्ड, बैंक खाते और ऑनलाइन पेमेंट से जोड़ने के लिए कहा गया। अब यह कहा जा रहा है कि आधार कार्ड वैध नहीं होगा। अब क्या वैलिड होगा? पूरे देश की 140 करोड़ जनता को आधार कार्ड के लिए भागदौड़ करनी पड़ी और अब इसे अमान्य बताया जा रहा है। यह जनता पर ज्यादती है।

उन्होंने मतदाता सूची से नाम हटाने के मुद्दे पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। रहमान ने आरोप लगाया कि जो लोग भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को वोट नहीं देना चाहते, उनके नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं। यह सच्चाई है कि बीजेपी केवल उन लोगों की परवाह करती है जो उन्हें वोट देते हैं। जो वोट नहीं देगा, उसका नाम मतदाता सूची से काट दिया जाएगा।

तौसीफ रहमान ने जन्म प्रमाणपत्र और अन्य दस्तावेजों की मांग को बकवास करार देते हुए कहा कि कई लोग घर पर पैदा हुए हैं, उनके पास जन्म प्रमाणपत्र या डोमिसाइल जैसे दस्तावेज नहीं हैं। अगर किसी के दादा-परदादा का जन्म प्रमाणपत्र मांगा जाएगा, तो यह कहां से आएगा। यह आंदोलन का विषय है। अगर बंगाल और बंगालियों के साथ ज्यादती हुई, तो टीएमसी आंदोलन के लिए तैयार है। ममता बनर्जी ने भी स्पष्ट किया है कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष और ईमानदार तरीके से काम नहीं करेगा, तो टीएमसी आंदोलन शुरू करेगी। हम इंसाफ और ईमानदारी के साथ हैं, लेकिन अगर हमारे लोगों के साथ अन्याय होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे।

--आईएएनएस

एकेएस/जीकेटी

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment