शेखपुरा, 10 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के शेखपुरा जिले में गुरुवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंद डाला। इस घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी और शव को सड़क पर रखकर करीब तीन घंटे तक जाम लगाया।
प्रशासन के समझाने के बाद लोगों ने सड़क को खाली किया। पुलिस ने बताया कि अराजक तत्वों की पहचान कर ली गई है। जिन लोगों ने कानून को तोड़ा है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, शेखपुरा-ससबहना मुख्य मार्ग के मनकौल गांव के समीप तेज रफ्तार गिट्टी लदे ट्रक ने एक मजदूर को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
मृतक के परिजन अशोक कुमार ने बताया कि मनकौल गांव निवासी राजकुमार महतो अपने गांव से शेखपुरा जा रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर शेखपुरा ससबहना मुख्य मार्ग को जाम कर घंटों हंगामा किया। सूचना मिलते ही अरियरी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग नहीं माने।
तीन घंटे बाद घटनास्थल पर एसडीओ राहुल सिन्हा और एएसपी डॉ. राकेश कुमार पहुंचे और लोगों को समझाकर यातायात को सुचारू कराया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
एएसपी डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि साइकिल सवार युवक की मौत के बाद अराजक तत्वों ने ट्रक में आग लगाकर सड़क जाम किया गया था, जाम को हटाकर यातायात को सुचारू किया गया। अराजक तत्वों की पहचान हो गई है। जिन लोगों ने कानून तोड़ा है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
एसडीएम राहुल सिन्हा ने कहा कि आक्रोशित लोगों ने ट्रक में आग लगा दी। सभी लोगों की पहचान हो गई है और सख्त कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिजन को उचित मुआवजा दिया जाएगा।
--आईएएनएस
एएसएच/एकेजे
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.