बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद

बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद

बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद

author-image
IANS
New Update
बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 5 अगस्त (आईएएनएस)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) से निष्कासित विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) के साथ गठबंधन का ऐलान किया। तेज प्रताप ने कहा कि उनकी प्राथमिकता अब गरीब और वंचित वर्ग के लिए काम करना है, जिसमें वीवीआईपी उनकी सहायता करेगी।

Advertisment

तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी नई राजनीतिक पारी की शुरुआत की। उन्होंने विकास वंचित इंसान पार्टी (वीवीआईपी) और टीम तेज प्रताप यादव के बीच गठबंधन की घोषणा की। तेज प्रताप ने कहा, आज से हम लोग मिलकर एक नई पारी शुरू करने जा रहे हैं। हम जानते हैं कि आगे की लड़ाई चुनौतीपूर्ण है और हमारी सेना भी छोटी है। इसके बावजूद कुछ लोग हमें अभी से ही तोड़ने में लग जाएंगे। मैं राजद, कांग्रेस और अन्य दलों को गठबंधन करने का न्योता देता हूं। मैं चाहूंगा कि सभी लोग एक साथ होंगे तो यह हम सबके लिए अच्छा होगा।

तेज प्रताप ने ऐलान किया कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में महुआ सीट से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा, मैंने पहले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। मैं सभी से अपील करूंगा कि वे हमारे साथ जुड़ें।

तेज प्रताप ने अपने भाई और राजद नेता तेजस्वी यादव को आशीर्वाद देते हुए कहा, वह (तेजस्वी यादव) महुआ से कभी चुनाव नहीं लड़ेंगे। मैंने हमेशा उन्हें आशीर्वाद दिया है। मैंने तेजस्वी को आशीर्वाद दिया है और मैं उनके साथ हूं। तेजस्वी यादव इतने लालची नहीं हैं कि मुख्यमंत्री बनने के लिए बेताब हों, वह बस अपना काम कर रहे हैं।

तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की। उन्होंने लिखा, हमारे नेतृत्व में टीम तेज प्रताप यादव के साथ प्रमुख पांच पार्टियों का गठबंधन सह प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष, महासचिव एवं अन्य साथियों ने भी गठबंधन के पक्ष में अपनी सहमति दी। हमारे गठबंधन की थीम और उद्देश्य बिल्कुल साफ है। हम मिलकर बिहार में पुनः सामाजिक न्याय, सामाजिक हक और संपूर्ण बदलाव को लेकर आगे बढ़ेंगे, और अगर जनता हमें जिताने का काम करेगी, तो हमारा वचन है कि हम लोग बिहार का संपूर्ण विकास करने का काम करेंगे।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment