बिहार : शुक्रवार से शुरू श्रावणी मेला, श्रद्धालुओं के लिए आवास से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था

बिहार : शुक्रवार से शुरू श्रावणी मेला, श्रद्धालुओं के लिए आवास से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था

बिहार : शुक्रवार से शुरू श्रावणी मेला, श्रद्धालुओं के लिए आवास से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था

author-image
IANS
New Update
बिहार: श्रावणी मेला शुक्रवार से शुरू, श्रद्धालुओं के लिए आवास से लेकर मनोरंजन तक की व्यवस्था

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 10 जुलाई (आईएएनएस)। विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले की शुरुआत शुक्रवार से हो रही है। इस दौरान पर्यटन विभाग ने सुल्तानगंज से दुम्मा सीमा तथा पहलेजा घाट से मुजफ्फरपुर के बाबा गरीबनाथ धाम तक श्रद्धालुओं के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे उन्हें दिक्कत नहीं हो।

पर्यटन विभाग ने श्रद्धालुओं और कांवड़ियों को आवासन, शौचालय, पेयजल के साथ मनोरंजन तक की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली हैं।

बताया गया कि 11 जुलाई से पवित्र श्रावण मास की शुरुआत हो रही है। श्रावणी मेला में सुल्तानगंज से बिहार सीमा दुम्मा के मध्य श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए सुल्तानगंज में 200 बेड, बांका जिलान्तर्गत अबरखा में 600 बेड और मुंगेर के खैरा और धोबई में 200-200 बेड के टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है, जिसमें पेयजल, शौचालय, कांवड़ स्टैंड, साफ-सफाई, बिजली आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।

पूरे मेला अवधि में टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ ही पर्यटन विभाग इस वर्ष पहली बार पहलेजा से बाबा गरीबनाथ मंदिर के मध्य सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। पहलेजा घाट के पास 500 लोगों की बैठने की क्षमता वाला एक जर्मन हैंगर टेंट सिटी तथा बाबा गरीबनाथ मंदिर, मुजफ्फरपुर के पास आरडीएस कॉलेज में 1,000 लोगों के बैठने की क्षमता वाला जलरोधी जर्मन हैंगर टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है।

साथ ही वैशाली के गोरौल और बिठौली तथा तुर्की में प्रत्येक स्थान पर 200 लोगों के बैठने की क्षमता की टेंट सिटी का निर्माण कराया गया है। पर्यटक सूचना केंद्र में एलईडी टीवी पर बिहार पर्यटन के बारे में लाइव और रिकॉर्डेड संदेशों के प्रसारण के साथ सार्वजनिक घोषणा प्रणाली की व्यवस्था होगी।

पहलेजा टेंट सिटी, बाबा गरीबनाथ मंदिर टेंट सिटी और अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्र पर चिकित्सा की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। पर्यटन विभाग के मुताबिक, विभाग द्वारा सुल्तानगंज से दुम्मा तक कुल 12 अस्थायी पर्यटक सूचना केंद्रों में सभी आवश्यक जानकारियां और ब्रोशर मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे। सुल्तानगंज में गंगा आरती होगी और उद्घाटन तथा समापन के अवसर पर भगवान शिव पर आधारित लेजर शो भी दिखाया जाएगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/डीएससी

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment