बिहार से भाजपा का सफाया तय, चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग : अखिलेश यादव

बिहार से भाजपा का सफाया तय, चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग : अखिलेश यादव

बिहार से भाजपा का सफाया तय, चुनाव आयोग बना जुगाड़ आयोग : अखिलेश यादव

author-image
IANS
New Update
Arrah: Leaders Attend Public Meeting

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 30 अगस्त (आईएएनएस)। वोटर अधिकार यात्रा के मंच से समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर हमला बोला है। इस दौरान अखिलेश यादव ने तेजस्वी के काम की तारीफ की और भाजपा को चुनाव से बाहर करने का दावा किया।

Advertisment

अखिलेश यादव ने कहा, मैं तेजस्वी यादव को वोटर अधिकार यात्रा के लिए बधाई देता हूं। इस यात्रा से बिहार के लोगों को यह समझ में आ रहा है कि कैसे उनके अधिकार छीने जा रहे हैं। बिहार का संदेश पूरे देश में जाएगा।

उन्होंने आगे कहा, इस बार बिहार में सौहार्द की जीत होगी। जनता भविष्य बनाने के लिए मतदान करेगी। तेजस्वी यादव ने पहले भी काम करके दिखाया है। एक समय ऐसा था, जब रिकॉर्ड संख्या में नौकरियां दी गई थीं। अब युवाओं को उम्मीद है कि तेजस्वी फिर सरकार में आएंगे तो उन्हें रोजगार मिलेगा। इस बार रोजगार का पलायन नहीं, भाजपा का पलायन होगा।

भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, भाजपा के एसआईआर वाले फैसले सिरफिरे हैं। ये लोग चुनाव आयोग के पीछे छिपकर चुनाव लड़ना चाहते हैं और आयोग के अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, अब यह चुनाव आयोग नहीं, जुगाड़ आयोग बन गया है। उत्तर प्रदेश में हमने देखा है, भाजपा को 26 प्रतिशत और 36 प्रतिशत वोट मिलता है, लेकिन वोटिंग हो जाती है 77 प्रतिशत। वर्दी पहनाकर अधिकारियों से वोट डलवाए गए। सरकार और चुनाव आयोग की यह तिकड़ी अब खत्म होगी।

बिहार में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर अखिलेश यादव ने स्पष्ट कहा, इसमें सोचने की क्या बात है? तेजस्वी यादव ने काम करके दिखाया है।

तेजस्वी यादव ने भी भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा, अखिलेश यादव समेत कई नेताओं ने यात्रा में हिस्सा लिया है। आने वाले दिनों में देश का बच्चा-बच्चा बिहार से निकले संदेश को समझेगा।

तेजस्वी ने कहा, भाजपा सिर्फ अफवाह फैलाने में माहिर है। इस बार बिहार की जनता पूरी तरह जागरूक है। बिहार लोकतंत्र की जननी है और हम लोकतंत्र को खत्म नहीं होने देंगे। सरकार और चुनाव आयोग जो साजिश रच रहे हैं, उसे हम सफल नहीं होने देंगे।

--आईएएनएस

वीकेयू/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment