बिहार : राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप का दिखा अलग अंदाज, धान के खेत में रोपनी करते नजर आए

बिहार : राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप का दिखा अलग अंदाज, धान के खेत में रोपनी करते नजर आए

बिहार : राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप का दिखा अलग अंदाज, धान के खेत में रोपनी करते नजर आए

author-image
IANS
New Update
बिहार : राजद से निष्कासित पूर्व मंत्री तेज प्रताप का दिखा अलग अंदाज, धान के खेत में रोपनी करते नजर आए

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 2 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छोटे से बड़े दल चुनावी मोड में आ चुके हैं। नेता भी चुनाव को लेकर मतदाताओं का समर्थन लेने में जुटे हुए हैं। इस दौरान राजद के अध्यक्ष लालू यादव के पुत्र और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव शनिवार को एक अलग अंदाज में दिखे।

Advertisment

राजद से निष्कासित तेज प्रताप धान के खेत में उतर गए और युवाओं और महिलाओं के साथ धान की रोपनी की। हसनपुर सीट से विधायक तेज प्रताप यादव ने धान की रोपनी करते हुए वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, आज जिला आरा के शाहपुर विधानसभा जन संवाद यात्रा के लिए जाने के क्रम में रास्ते में रुककर धान फसल की रोपनी करते हुए किसान महिलाओं से उनका हाल-चाल जाना और साथ ही उनके साथ भी खेत में जाकर धान फसल की रोपनी भी की।

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव आज आरा के शाहपुर विधानसभा के बिहियां पंचायत के शाहपुर में जन संवाद यात्रा में शामिल हुए। यहां उन्होंने ऐलान करते हुए कहा कि शाहपुर में एक इंजीनियरिंग कॉलेज के साथ-साथ यहां के युवाओं के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम भी खोलने का काम किया जाएगा। यह मेरा शाहपुर की जनता से वचन है।

तेज प्रताप के आरा जिले के शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा पर जाने के क्रम में टीम तेज प्रताप यादव के कार्यकर्ताओं द्वारा कोइलवर नगर पंचायत में पूरे गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया और उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई।

उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष लालू यादव ने तेज प्रताप का एक वीडियो सामने आने के बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसके बाद तेज प्रताप ने बगावती तेवर अपनाते हुए महुआ से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने इसी क्रम में टीम तेज प्रताप यादव के बैनर तले राजद की पहचान हरी टोपी का रंग बदलकर पीला कर लिया है। फिलहाल तेज प्रताप यादव हसनपुर सीट से विधायक हैं और बिहार के विभिन्न क्षेत्र के लोगों के साथ मिल रहे हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment