बिहार: राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पहुंचे मनैनी गांव, किया संवाद

बिहार: राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पहुंचे मनैनी गांव, किया संवाद

बिहार: राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पहुंचे मनैनी गांव, किया संवाद

author-image
IANS
New Update
बिहार: राहुल गांधी 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान पहुंचे मनैनी गांव, किया संवाद

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नवादा, 19 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी वोटर अधिकार यात्रा के तीसरे दिन यानी मंगलवार को सड़क के किनारे स्थित एक गांव में पहुंच गए और वहां लोगों से संवाद किया और उनकी समस्याएं जानी।

Advertisment

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज की यात्रा गयाजी से शुरू की। इस क्रम में गयाजी के वजीरगंज में जैसे ही उनकी यात्रा पहुंची, उन्होंने अपने काफिले को रोका और पास के एक गांव मनैनी पहुंच गए। उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव के साथ महागठबंधन के प्रमुख नेता भी थे। इस क्रम में उन्होंने ग्रामीणों के साथ जनसंवाद किया और यहां की समस्याएं जानी।

इस दौरान उन्होंने वोट के अधिकार को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। बताया गया कि मनैनी गांव को 2011 में मॉडल गांव घोषित किया गया था, लेकिन आज स्थिति बदतर है। सामान्य नागरिक सुविधाएं तक नदारद हैं। इससे पहले लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार की शाम अपनी यात्रा के क्रम में बिहार के गयाजी पहुंचे थे। शाम को उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए एसआईआर को लेकर भाजपा और चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। यहां लोगों को संबोधित करने के बाद रात्रि विश्राम किया।

यात्रा के तीसरे दिन राहुल नवादा होते हुए शेखपुरा के बरबीघा पहुंचेंगे। यहां वे एक जनसभा को संबोधित करेंगे और एसकेआर कॉलेज मैदान में रात्रि विश्राम करेंगे।

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 17 अगस्त को बिहार के सासाराम से शुरू हुई है। इस यात्रा में इंडिया ब्लॉक में शामिल घटक दलों के नेता भी शामिल हैं। 16 दिन की यह यात्रा लगभग 20 जिलों से होकर गुजरेगी और 1,300 किलोमीटर का पूरा सफर होगा। एक सितंबर को पटना में बड़ी रैली के साथ यात्रा का समापन होगा।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment