बिहार : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, साथ में किया नाश्ता

बिहार : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, साथ में किया नाश्ता

बिहार : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, साथ में किया नाश्ता

author-image
IANS
New Update
बिहार : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव से मिलने पहुंचे जदयू विधायक गोपाल मंडल, साथ में किया नाश्ता

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से जदयू के विधायक गोपाल मंडल रविवार को मिलने पहुंचे। दोनों नेताओं ने साथ में नाश्ता किया और कई तरह की चर्चा की। इस मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने इसे व्यक्तिगत संबंध बताया।

सांसद पप्पू यादव ने कहा कि भागलपुर में बाढ़ की स्थिति भयावह होती है और कटाव से लोग परेशान होते हैं। दरअसल, विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा की मांग को लेकर पिछले पांच दिन से अनशन पर बैठे हैं। आशीष मंडल भागलपुर के नाथनगर विधानसभा के सबोर प्रखंड के मसाढ़ू में बाढ़ के कारण पिछले साल कटाव की वजह से प्रभावित हुए बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं।

पप्पू यादव कहते हैं कि गांव का 90 प्रतिशत कटाव हो गया है। उन्होंने कहा कि हम लोग विकास के नाम पर एक हैं। मैंने आशीष से अनशन तोड़ने की बात कही है और कहा है कि लोकसभा में इस मुद्दे को उठाएंगे। उन्होंने कहा कि सीमांचल और मिथिलांचल के विकास के मुद्दे को मिलाकर एक मंच से उठाएंगे।

इधर, विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि सांसद पप्पू यादव बड़े भाई के समान हैं। उन्होंने भोजन के लिए निमंत्रण दिया था। मेरा बेटा आशीष पांच दिनों से अनशन पर बैठा है। मसाढ़ू में बाढ़ से अधिकांश घर कटाव में विलीन हो गए। इस गांव में अब मात्र दस घर बचे हुए हैं। जिलाधिकारी ने मुआवजा देने का आदेश दिया लेकिन अब तक पीड़ितों को मुआवजा नहीं मिला।

उन्होंने कहा कि वे इस मामले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलेंगे और विधानसभा में प्रश्न भी उठाएंगे। सांसद पप्पू यादव ने आशीष से अनशन तोड़ने की बात कही है। उन्होंने कहा कि पप्पू यादव के साथ पारिवारिक संबंध है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार अच्छा काम कर रही है। सब दुरुस्त है, लेकिन अधिकारी बेलगाम हो गए हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment