बिहार : नवादा के डीएम ने की बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और सड़क की जांच

बिहार : नवादा के डीएम ने की बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और सड़क की जांच

बिहार : नवादा के डीएम ने की बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और सड़क की जांच

author-image
IANS
New Update
बिहार: नवादा के डीएम ने की बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और सड़क की जांच, 24 घंटे में डायवर्सन का निर्देश

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नवादा, 17 जुलाई (आईएएनएस)। नवादा के जिलाधिकारी (डीएम) रवि प्रकाश ने गुरुवार को रजौली प्रखंड के धमनी-सवैयाटांड़ पथ पर सरियो गांव के समीप बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुल और सड़क का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और अन्य अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Advertisment

डीएम रवि प्रकाश ने ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने खुरी नदी में आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति का जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर हालात की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

ग्रामीणों ने डीएम रवि प्रकाश को बताया कि साल 2018 में ग्रामीण कार्य विभाग के संवेदक अंगद कुमार सिन्हा ने पुलिया और सड़क निर्माण में लापरवाही बरती थी। ग्रामीणों की मांग थी कि बड़ा और मजबूत पुल बनाया जाए, लेकिन संवेदक ने उनकी मांग को अनदेखा कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप यह स्थिति उत्पन्न हुई।

ग्रामीणों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए डीएम रवि प्रकाश ने आश्वासन दिया कि 24 घंटे के भीतर डायवर्जन बनाकर धमनी-सवैयाटांड़ पथ पर बाधित आवागमन को बहाल कर दिया जाएगा। साथ ही, बारिश का मौसम समाप्त होने के बाद क्षतिग्रस्त सड़क और पुल की मरम्मत का कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

ग्रामीण कार्य विभाग रजौली के कार्यपालक अभियंता अरविंद कुमार ने बताया कि डीएम के निर्देशानुसार शुक्रवार की शाम तक डायवर्जन बनाकर आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद विभाग से स्वीकृति मिलने पर बाढ़ में बही सड़क की मरम्मत का कार्य भी पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को हुई मूसलाधार बारिश के बाद खुरी नदी में अचानक आई बाढ़ ने धमनी-सवैयाटांड़ पथ पर बने पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया और लगभग 30 फीट सड़क बह गई। इससे सवैयाटांड़ पंचायत का रजौली से संपर्क पूरी तरह टूट गया था, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment