बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग

बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग

बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग

author-image
IANS
New Update
बिहार: नालंदा के हरनौत थाने में दरोगा ने की आत्महत्या, राजद ने उठाए सवाल, जांच की मांग

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 23 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के नालंदा जिले के हरनौत थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर राम पुकार प्रसाद की आत्महत्या ने राज्य में कानून-व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने इस घटना को लेकर नीतीश कुमार सरकार पर तीखा हमला बोला है।

Advertisment

उन्होंने इसे मानसिक प्रताड़ना और भ्रष्टाचार का परिणाम बताते हुए पूरे मामले की गहन जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

शक्ति यादव ने कहा कि राम पुकार प्रसाद को पिछले एक सप्ताह से लगातार मानसिक प्रताड़ना का शिकार बनाया गया। राम पुकार प्रसाद को जमीन पर बैठाकर अपमानित किया गया, उसकी वर्दी उतरवाई गई और मिथ्या आरोप लगाए गए।

शक्ति यादव ने कहा, जब कोई सबूत नहीं मिला तो मानसिक प्रताड़ना शुरू की गई, जिसके चलते राम पुकार ने थाने के अंदर अपनी सर्विस रिवॉल्वर से आत्महत्या कर ली। यह कोई साधारण घटना नहीं है, बल्कि यह दर्शाता है कि बिहार में ईमानदार और मेहनती पुलिसकर्मियों के लिए कोई जगह नहीं बची।

उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा और उनके गृह निर्वाचन क्षेत्र हरनौत में हुई इस घटना को शर्मनाक बताया। यादव ने सवाल उठाया, क्या इस राज्य में केवल वही सुरक्षित है, जो भ्रष्टाचार में लिप्त हो और सत्ता प्रतिष्ठान के इशारों पर काम करे? मेहनती और ईमानदार लोगों को मरने पर मजबूर किया जा रहा है।

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के संरक्षण में भ्रष्ट लोग फल-फूल रहे हैं, जबकि मेहनतकश लोग हाशिए पर हैं। इस मामले में उच्च पदस्थ अधिकारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, जो लोग मानसिक प्रताड़ना देकर किसी को आत्महत्या के लिए मजबूर करते हैं, वे हत्या के दोषी हैं। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

शक्ति यादव ने यह भी कहा कि हरनौत में इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और पुलिसकर्मियों में भारी आक्रोश है। पुलिस बल के भीतर भी इस मामले को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।

--आईएएनएस

एकेएस/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment