बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐतिहासिक होगी : तेजस्वी यादव

बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐतिहासिक होगी : तेजस्वी यादव

बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐतिहासिक होगी : तेजस्वी यादव

author-image
IANS
New Update
बिहार में राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' ऐतिहासिक होगी : तेजस्वी यादव

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

पटना, 16 अगस्त (आईएएनएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बिहार के सासाराम से अपनी वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत रविवार से करने वाले हैं। इस यात्रा में बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित विपक्षी दलों के गठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेता शामिल होंगे।

Advertisment

इस आयोजन को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह यात्रा ऐतिहासिक होगी और बिहार के 14 करोड़ लोगों का आशीर्वाद हम लोगों को मिलेगा।

उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक है। हम लोग जनता के बीच जा रहे हैं। सिर्फ वोटर का अधिकार वोट देना ही नहीं है। हम उन्हें वोट की रक्षा को लेकर जागरूक करेंगे और उनकी समस्याओं को भी उठाएंगे और स्थानीय मुद्दों की भी चर्चा करेंगे। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हम लोग क्या करेंगे, इसे भी लोगों को बताया जाएगा।

उन्होंने कहा कि हमारी यह कोई पहली यात्रा नहीं है। हम लोग इससे पहले भी जाते रहते हैं। जनसमर्थन देखकर एनडीए के लोग डर जाते हैं। प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो बच्चों के स्कूल को बंद कर दिया जाता है। खाली डायलॉगबाजी करने से कुछ नहीं होता। जब पीओके कब्जा करने का मौका मिला था, तब तो अमेरिका के राष्ट्रपति के कहने से डर गए।

राजद नेता तेजस्वी यादव ने देश में डेमोग्राफी चेंज होने के बयान को लेकर कहा कि आखिर 11 साल से क्या कर रहे थे? झारखंड में भी ये मुद्दा उठाया गया था, जनता ने मुंहतोड़ जवाब दिया था। जब-जब चुनाव आता है, इन्हें घुसपैठियों की याद आ जाती है।

उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस बार महागठबंधन को स्पष्ट बहुमत देने जा रही है। सभी जाति और धर्म के लोगों का आशीर्वाद हम लोगों को मिल रहा है और महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। यही कारण है कि अन्य राजनीतिक पार्टियां डरी हुई हैं और ऊटपटांग बातें बोल रही हैं।

--आईएएनएस

एमएनपी/एबीएम

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment