बिहार में एनडीए को हराना हमारा लक्ष्य : कांग्रेस सांसद मनोज कुमार

बिहार में एनडीए को हराना हमारा लक्ष्य : कांग्रेस सांसद मनोज कुमार

author-image
IANS
New Update
बिहार में एनडीए को हराना हमारा लक्ष्य : कांग्रेस सांसद मनोज कुमार

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 27 मई (आईएएनएस)। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में विपक्षी महागठबंधन इंडिया ब्लॉक के सीट शेयरिंग के सवाल पर मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के सांसद मनोज कुमार ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को हराना हमारा लक्ष्य है।

समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए उन्होंने कहा, महागठबंधन के जो छह दल हैं, हम सभी मिलकर इस पर काम कर रहे हैं कि चुनाव कैसे जीता जाए और बिहार में संगठन को कैसे मजबूत किया जाए। सीट शेयरिंग बहुत बड़ा मामला नहीं है। इसको लेकर हम एक दिन बैठेंगे और यह मामला सुलझ जाएगा। हम सभी एकजुट हैं। हमारा गठबंधन बहुत पुराना है। हमारा एक ही लक्ष्य है कि 2025 में बिहार में गठबंधन की सरकार बनानी है और एनडीए को हराना है। इस मिशन को लेकर हम लगातार काम कर रहे हैं। बिहार में 243 विधानसभा सीट हैं और इसे ध्यान में रखकर काम किया जा रहा है। जहां पर एक-दो कदम आगे पीछे होना होगा, उसके लिए सभी तैयार हैं। सभी एकजुट हैं और मिलकर आगे बढ़ेंगे।

उन्होंने कहा, इस बार विधानसभा सीटों पर हमारी तैयारी चल रही है। पिछली बार हमने 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ा था। इस बार कुछ सीट ऊपर-नीचे होगी, तो उससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। हम सभी एकजुट हैं। हम सभी के अंदर कोई लालच नहीं है। एनडीए को हराना हमारा बड़ा मिशन है और इसी को ध्यान में रखकर हम आगे चल रहे हैं।

महागठबंधन में अन्य दलों को शामिल करने के सवाल पर उन्होंने कहा, गठबंधन में अन्य दलों को शामिल करने का मामला हमारा समन्वय समिति करती है। इसमें कई शीर्ष नेता हैं, वो इसका निर्णय लेंगे। हम सभी का स्वागत करते हैं। दो विचारधारा की लड़ाई में हम संविधान के साथ है।,एक तरफ संविधान खत्म करने वाले लोग हैं और दूसरी तरफ संविधान बचाने वाले लोग हैं। संविधान बचाने वाले लोग हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं तो सही है, लेकिन अंतिम निर्णय शीर्ष नेतृत्व का होगा।

--आईएएनएस

एससीएच/एएस

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment