बिहार में महागठबंधन की सीटों पर चर्चा जारी, जल्द होगा ऐलान : अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार में महागठबंधन की सीटों पर चर्चा जारी, जल्द होगा ऐलान : अखिलेश प्रसाद सिंह

बिहार में महागठबंधन की सीटों पर चर्चा जारी, जल्द होगा ऐलान : अखिलेश प्रसाद सिंह

author-image
IANS
New Update

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चर्चाओं का दौर जारी है। इस बीच, कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सीटों को लेकर चर्चा जारी है और इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है।

Advertisment

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बिहार में सीट बंटवारे पर कहा, सीटों को लेकर चर्चा लगातार जारी है और इंडिया गठबंधन में सीटों को लेकर कोई मुद्दा नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कत एनडीए में है। सब कुछ तय किया जाएगा और उचित समय पर सीट बंटवारे की घोषणा की जाएगी। हमारा गठबंधन किसी का इंतजार नहीं कर रहा है और जो हमारे साथ आना चाहता है, उसका स्वागत है।

कांग्रेस सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, संभावनाओं पर विचार किए बिना कोई भी चुनाव में सफल नहीं हो सकता। जब संभावना स्पष्ट होती है, तभी उम्मीदवारी का कोई मतलब होता है। वरिष्ठ नेता विभिन्न राज्यों में सक्रिय रूप से शामिल हो रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और देश भर में समर्थन मांग रहे हैं।

प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी पर कहा, भाजपा हताशा में यह सब बात कर रही है। वहां हम लोग भी थे और जो वीडियो दिखाया जा रहा है, उसमें यह क्यों नहीं बताया जा रहा है कि वहां राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे? जब मीटिंग समाप्त हो जाती है तो वहां कोई बड़ा नेता नहीं रहता है। हम सब इसकी (अभद्र टिप्पणी) निंदा करते हैं। साथ ही मैं यह भी पूछना चाहता हूं कि सरकार उनकी है और उन्होंने इस मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। उन्हें इसकी जांच करनी चाहिए और दोषी को सजा देनी चाहिए। इन सबके लिए बिहार बंद क्यों हो रहा है? अगर ऐसा करना है तो पूरा भारत बंद करें। मुझे लगता है कि बिहार में चुनाव है और इसलिए यह सब किया जा रहा है।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Advertisment