बिहार में कानून-व्यवस्था संभालने में एनडीए विफल हुई : तारिक अनवर

बिहार में कानून-व्यवस्था संभालने में एनडीए विफल हुई : तारिक अनवर

बिहार में कानून-व्यवस्था संभालने में एनडीए विफल हुई : तारिक अनवर

author-image
IANS
New Update
बिहार में कानून व्यवस्था संभालने में एनडीए विफल हुई: तारिक अनवर

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 5 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने बिहार की राजधानी पटना में व्यापारी गोपाल खेमका की हत्या पर एनडीए सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार कानून-व्यवस्था संभालने में विफल हुई है। प्रदेश में लगातार हो रही आपराधिक घटनाएं सरकार के कानून-व्यवस्था संभालने के दावों की पोल खोल रही है।

शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान कांग्रेस सांसद तारिक अनवर ने कहा कि उद्योगपति गोपाल खेमका की हत्या दर्शाती है कि डबल इंजन की सरकार कानून-व्यवस्था को संभालने में फेल हुई है। बिहार में डबल इंजन की सरकार में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। गोपाल खेमका मशहूर उद्योगपति थे। उनकी हत्या चिंता का विषय है। बिहार में सबकुछ ठीक नहीं है।

बिहार में वोटर लिस्ट सुधार को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है और इस बीच चुनाव आयोग ने कहा है कि समय-सीमा में वोटर लिस्ट में सुधार की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। कांग्रेस के पास अब क्या ऑप्शन हैं। जब इस पर कांग्रेस सांसद तारिक अनवर से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वोटर वेरिफिकेशन को लेकर जनता में काफी गुस्सा है। गरीब, कमजोर, दलितों के पास सारे दस्तावेज नहीं होते हैं। अगर वो दस्तावेज नहीं दे पाएंगे तो उनका नाम लिस्ट से काट दिया जाएगा। अब तो प्रदेश में जनता को फैसला लेना होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को ऐसा कानून का राज चाहिए। जहां आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके। इसे लेकर विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता फैसला लेगी।

मुंबई में हिंदी-मराठी भाषा विवाद के बीच उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के एक साथ आने पर कांग्रेस सांसद ने कहा कि अच्छी बात है कि दोनों एक हो गए हैं। अगर भाषा विवाद को लेकर आंदोलन चलाते हैं तो दुखद है। भारत के अंदर सर्वभाषा है। हर राज्य की एक भाषा होती है। सभी उसका सम्मान करते हैं। मराठी नहीं आती है तो किसी को पीटना ठीक नहीं है।

उद्धव ठाकरे इंडिया ब्लॉक में शामिल हैं, क्या राज ठाकरे इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगे। जब इस पर कांग्रेस सांसद से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि वहां के गठबंधन के नेता इसे तय करेंगे।

--आईएएनएस

डीकेएम/एबीएम

Advertisment

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment