बिहार में जेएमएम भी हो गठबंधन में शामिल : पप्पू यादव

बिहार में जेएमएम भी हो गठबंधन में शामिल : पप्पू यादव

बिहार में जेएमएम भी हो गठबंधन में शामिल : पप्पू यादव

author-image
IANS
New Update
Patna: Pappu Yadav Addresses Press Conference

(source : IANS) ( Photo Credit : IANS)

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आईएएनएस से खास बात की। इस दौरान उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को गठबंधन का हिस्सा बनने की वकालत की। उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार में भी गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए।

Advertisment

पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, कांग्रेस हमेशा अपनी विचारधारा, अपने कार्यकर्ताओं और गठबंधन के सम्मान को प्राथमिकता देती है। कांग्रेस चाहती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) गठबंधन का हिस्सा बने। हेमंत सोरेन हर परिस्थिति में हमारे साथ रहें। लगभग 2 से 2.5 प्रतिशत वोट बैंक उन्हें (हेमंत सोरेन) अपना नेता मानते हैं। व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा को बिहार में भी गठबंधन का हिस्सा होना चाहिए। हम लोग एक बड़े गठबंधन के पक्ष में हैं, जिनमें वामपंथ, माले, मुकेश सहनी और हेमंत सोरेन का दल शामिल हैं। इसलिए हमारे नेता का निर्णय सर्वोपरि हैं, क्योंकि वो लोकतंत्र को बचाना चाहते हैं। वो महागठबंधन को मजबूत देखना चाहते हैं और हम इसे कमजोर होने नहीं देंगे।

पप्पू यादव और कांग्रेस के बीच बढ़ती नजदीकियों के कारण राजद के असहज होने के सवाल पर उन्होंने कहा, कोई असहज नहीं है। हम सभी एक हैं। लालू यादव और हम लोग मिलकर निश्चित रूप से बिहार में हर कीमत पर गठबंधन को मजबूत रखेंगे। कौन असहज है, उससे मेरा कोई सवाल नहीं है। मैं अपने नेता के निर्णय के साथ हूं।

तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल पर पप्पू यादव ने कहा, हम अपने नेता के विजन के साथ एनडीए को हराएंगे और उनके विजन को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान चल रहा है। इस साल के अंत में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।

--आईएएनएस

एफएम/

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

      
Advertisment